बालाघाट में नक्सल-पुलिस मुठभेड़, महिला नक्सली घायल; सर्चिंग जारी
बालाघाट में नक्सल-पुलिस मुठभेड़, महिला नक्सली घायल; सर्चिंग जारी
बालाघाट:मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के रूपझर जंगल में सोमवार-मंगलवार (3-4 नवंबर) की रात नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। हॉक फोर्स, सीआरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने खुफिया सूचना पर घेराबंदी की थी।
लगभग 7-8 नक्सलियों (3 महिलाएं, 4 पुरुष) ने अचानक फायरिंग शुरू की, जिसका जवाबी हमले में एक महिला नक्सली घायल हो गई। वह जंगल की आड़ में फरार हो गई। सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं हुआ।
घटनास्थल से कुछ सामग्री बरामद हुई है। संदेह के आधार पर 4-5 स्थानीय ग्रामीणों को हिरासत में लिया गया है। ड्रोन, डॉग स्क्वायड और अतिरिक्त टीमें तैनात कर घायल नक्सली की तलाश की जा रही है।
आईजी (नक्सल) पंकज श्रीवास्तव ने बताया, "यह एमएमसी जोन के जीआरबी डिवीजन के नक्सली हैं। बस्तर से भागे कैडर यहां शरण ले रहे हैं।" एसपी आदित्य मिश्रा ने कहा, "मार्च 2026 तक मध्य प्रदेश को नक्सल-मुक्त बनाने का लक्ष्य है।"
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सुरक्षाबलों की सराहना की। यह जून 2025 की बड़ी मुठभेड़ (4 ढेर) के बाद क्षेत्र में दूसरी महत्वपूर्ण कार्रवाई है। सर्च ऑपरेशन जारी है।