EDITOR: Pt. S.K. Bhardwaj

भोपाल में महाराष्ट्र,दिल्ली,राजस्थान,यूपी के वांटेड अपराधियों को कौन पनाह दे रहा है।  

भोपाल में महाराष्ट्र,दिल्ली,राजस्थान,यूपी के वांटेड अपराधियों को कौन पनाह दे रहा है।  

  • November 24, 2025

हैदर उर्फ बड़े जैसे अमन कॉलोनी करोंद ईरानी डेरे में देख्ेा जा सकते है  

पं. एस.के. भारद्वाज/ स्वराज्य अभियान  /9755598108
भोपाल। राजधानी में जहॉ लगातार अपराध की रोक थाम के लिए भोपाल पुलिस कमिश्नर आला अधिकारियों की मीटिंग पर मीटिंग ले रहे है
अवैध मादक पदार्थ से भोपाल को निजात दिलाने की कोशिश की जा रही है,ऐसे में  ईरानी नोबहार लेडी गैंग पर पुलिस सख्ती क्यों नहीं दिखा पा रही है ,बाहर से लूट करके आए अपराधियों को थाना निशातपुरा क्षेत्र की अमन कॉलोनी ईरानी डेरे में पनाह कौन दे रहा है। क्या यहॉ पर मकान मालिक को पुलिस में सूचना देने पर छूट है? उन मकान मालिकों पर कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही? आज करोंद के ईरानी डेरे की लेडी डॉन नोबहार ,लेडी किंग, पॉयजन लेडी सबीरा और शातिर लोमड़ी रुकैया गैंग ने करोंद भोपाल के साथ-साथ पूरे मध्य प्रदेश में नशे के व्यापार को फैला दिया है। साथ ही लूट,चोरी,डकैती करके आए लोगों को पनाह देने का काम भी करती है ,यदि जल्द ही थाना निशातपुरा में बने क्राइम क्लस्टर के ईरानी डेरे की इस गैंग पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई तो वो दिन दूर नहीं जब लुटेरे,तस्करों के अलावा देशद्रोह के राष्ट्रीय स्तर के अपराधी भी यहॉ पनाह लेते नजर आऐंगे। आखिर भोपाल पुलिस की ऐसी क्या मजबूरी है कि जहॉ रात-रात भर गश्त करके नशा करने वाले एवं नशे के सामान के बेचने वाले छुटभैया टपोरियों को तो पकड़ती है,परन्तु मादक पदार्थें के थेाक व्यापार का  क्लस्टर बनी ईरानी बस्ती में सरेआम होने वाले इस अवैध धंधे,तस्करों की बस्ती में जाने की न कोशिश करती है न कोई पुलिस अधिकारी हिम्मत जुटा पा रहे है। जोॅ भोपाल की पुलिस भोपाल से बाहर अन्य राज्यों में जाकर अपराधी को ढूंढ कर लाने वाली पुलिस टीम अपने ही क्षेत्र में फरारी काट रहे कुख्यात बदमाशों,लुटेरों को भी नहीं पकड़ पा रही है।
या यॅू कहें कि थाना निशातपुरा क्षेत्र अमन कॉलोनी में ईरानी गैंग द्वारा पुलिस पर भाँजी लाठियां ,बरसाये गये पत्थर ऑखों में झोंकी गई लाल मिर्ची का खौफ पुलिस के वरिष्ठ अधिकरियों के हौसले को पस्त कर दिया है। परन्तु यह भी आश्चर्यजनक है कि जहॉ देखा गया है निशातपुरा के अलग किसी भी थाना क्षेत्र की पुलिस के किसी भी जवान पर हमला होता है या कोई पुलिस कार्यवाही का विरोध भी करता है, तो पुलिस उसकी तबियत से सेवा करने के बाद पूरे शहर में मीडिया के कैमरों के साये में जुलूस निकाल देती है और उस हमलावर अथवा कार्यवाही का विरोध करने के आरोपी की जुबान से सिर्फ एक ही शब्द बुलवाया जाता है, अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है।
परन्तु जब बात थाना निशातपुरा क्षेत्र की कुख्यात ईरानी गैंग की आती है तो एक ही जबाव होता है, उपर से आदेश नहीं है ,मानों उन्हें जैसे कोई खास अपराध सुरक्षा कवच दे रखा हो।  अपराधी पुलिस को अपनी बस्ती में पीटें या वांटेड  अपराधियों को अपने घर में पनाह दें ,चरस,गांजा बेचें या अवैध हथियारों का धन्धा करें या खुले में मादक पदार्र्थों की मंडी चलाए, कार्यवाही तो छोडि़ऐ इनका नाम पुलिस की गुंडा सूची में भी दिखाई नहीं देता है और न ही  इनका कभी जुलूस दिखाई देता है।  क्षेत्र का हर नागरिक चर्चा कर रहा है कि पुलिस पर हमला करने के बाद भी अपने घर में खुले आम करोंद के ईरानी डेरे की लेडी डॉन नोबहार ,लेडी किंग, पॉयजन लेडी सबीरा और शातिर लोमड़ी रुकैया गैंग गांजा बेचते नजर आते है
आखिर पुलिस में ईरानी गैंग का खौफ है या उन पर किसी लोकप्रिय महानुभाव या माननीय श्री की विशेष मेहरबानी है।