लुटेरों को छिपाने को लेकर ईरानी लेडी डॉन नोबहार और राजू गैंग में संघर्ष और आगजनी
पं. एस.के. भारद्वाज/ स्वराज्य अभियान /9755598108
भोपाल। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार 5 दिसंबर को राजस्थान में सोना की लूट के मामले में लुटेरों को पकडऩे जब अमन कॉलोनी पुलिस चौकी के सामने पुलिस ईरानी डेरे गई थी।
उस बात को लेकर ईरानी लेडी डॉन नोबहार और राजू ईरानी गैंग आमने सामने आ गये। इस पर राजू गैंग के लोगों का कहना था कि राजस्थान में हुई सोने की लूट के अपराधियों को पकडऩे के लिए पुलिस आई थी
तो हमने नो बहार गैंग को समझाया था कि लूट करके आए अपराधियों को पुलिस के हवाले कर दो,उन्हें अब डेरे में संरक्षण देना बंद कर दो।
इसकी वजह से पूरे ईरानी समाज की छवि धूमिल हो रही है।
इस बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई बाद में देखते ही देखते
तलवार,डंडे,हाथों में नजर आने लगे। काला ईरानी के लडक़े के हाथ में छुरी थी। जो काला ईरानी का लडक़ा साहिब छुरी लेकर आया था जिसने पूर्व में हनुमानगंज में भी कांड किया था। नोबहार के गैंग के साथ मिलकर काला ईरानी और उसके लडक़े ने हमला किया था।
इस पर लेडी डॉन नोबहार गैंग के लोगों का कहना था कि राजू,हबीब और उनके साथियों ने हम पर हमला किया है और हमारे घर में आग लगा दी है।
इस पर प्रतिक्रिया में राजू के लोगों ने बताया कि सरदार राजू ईरानी ने कहा है कि झगड़े के समय वह बाहर था मेरे पास नोबहार,भूरा सभी डेरे वालों के फोन आए थे यहॉ पर लड़ाई हो गई है आप जल्दी आओ इन्हें समझाओ,जब में यहॉ पहुंचा तो मामला शांत हो चुका था
परन्तु घटना के आरोपियों में मेरा नाम भी जोड़ा गया है
मैं थाना प्रभारी से निवेदन करता हूॅ कि जांच करके और घटना के आसपास के वीडियो की पुष्टि करके निष्पक्ष कार्यवाही की जाए। राजू ईरानी गैंग के सदस्यों का यह भी कहना है कि हम सभी तो साबिर, भूरा को समझाइश दे रहे थे कि तुम बाहर से लूट करके आए आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दो और जो
सोना लूट कर लाए हो उसे पुलिस को सौंप दो ,इस पर नाराज होकर साबिर और भूरा ने हम पर हमला किया है, फिर खुद ही अपने घर में आग लगा दी और हमारा नाम पुलिस को बता दिया। निशातपुरा पुलिस का कहना है कि अभी जांच चल रही है, जांच के बाद पता चलेगा सत्यता क्या है । घटना का कारण कुछ भी हो मगर यह स्थिति साफ हो गई है कि ईरानी लेडी डॉन के अवैध कारोबार में बाहर से आए लुटेरे और अन्य आदतन अपराधियों को संरक्षण देने का काम पुलिस की जानकारी में और अभिरक्षा में धड़ल्ले से चल रहा है। राजू ईरानी पक्ष का यह भी कहना है कि थाना निशातपुरा पुलिस पैसे लेकर एक तरफा कार्यवाही कर रही है। हथियार इनके लोगों के हाथ में थे मगर पुलिस इनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है।
सूत्रों से यह भी ज्ञात हुआ है कि काला ईरानी मस्जिद गया था
उस समय हैदर बड़े, पॉयजन लेडी रुकैया के जीजा ने काले ईरानी की बाईक चोरी करके छिपा दी थी किसी ने देख लिया और साबिर और भूरा को यह जानकारी दे दी थी इस बात को लेकर भी झगड़ा और डबल हो गया था। ज्ञात हो कि हैदर बड़े जिसने गाड़ी चोरी की थी वह मुंबई से फरार बताया जाता है और घटना के समय ईरानी डेरे में मौजूद था जो अमन कॉलोनी पुलिस चौकी से मात्र 20 मीटर की दूरी पर रहता है।