
तय समय-सीमा तक खरीदी केन्द्र परिसर में पहुंची मानक धान की होगी खरीदी
तय समय-सीमा तक खरीदी केन्द्र परिसर में पहुंची मानक धान की होगी खरीदी, एडीशन कलेक्टर ने आज दमोह और तेंदूखेड़ा में लिए महत्वपूर्ण बैठक
दिये अहम दिशा निर्देश:
धान खरीदी 20 जनवरी को शाम 05 बजे तक खरीदी केन्द्र परिसर में पहुंचने वाली मानक धान जो ट्रालियों में और अन्य साधनों के माध्यम से पहुंचेगी खरीदी की जायेगी। इस संबंध में आज दमोह और तेंदूखेड़ा में जिला कलेक्टर तरूण राठी के निर्देश पर आयोजित बैठक में एडीशनल कलेक्टर आनंद कोपरिहा ने इस आशय के दिशा निर्देश उपार्जन केन्द्रों के समिति प्रबंधक प्रशासक केन्द्र प्रभारी ऑपरेटर, सर्वेयर की बैठक में दिये। बैठक में एसडीएम रवीन्द्र चौकसे, एसडीएम गगन विशेन एवं संबंधित तहसीलदार और राजस्व निरीक्षक के साथ ही उपार्जन से जुड़े जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला प्रबंधक सिविल सप्लाई कार्पोरेशन, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के विपणन अधिकारी, सहायक पंजीयक, सहकारी संस्थाएं और महाप्रबंधक जिला सहकारी केद्रीय बैंक मौजूद रहे।
इस अवसर पर एडीश्नल कलेक्टर आनंद कोपरिहा ने कहा जो धान अमानक पाई गयी है, उसमें वेयर हाऊस मौसीपुरा के दो ट्रक, कलेहरा कैप केन्द्र सांगा दो कि एक हजार बोरी और सर्रा समिति के तीन ट्रक अमानक होने से वापस किये गये हैं, इन्हे साफ कर मानक कर जमा कराया जायें। उन्होंने सभी संलग्न कर्मचारियों को निर्देश दिये है कि 20 जनवरी के पूर्व केन्द्र में रखी धान का परीक्षण सर्वेयर से करा लें और दिये गये निर्देशानुसार कार्रवाही सुनिश्चित करें। यह भी कहा गया कि केन्द्र परिसर में किसान ट्राली में खुली धान लाने का आग्रह करें और इसका प्रचार-प्रसार भी करायें।
यह भी कहा गया कि पोर्टल में इंट्री के संबंध में जो दिशा निर्देश दिये जा रहे है उसके अनुसार कार्रवाही सुनिश्चित करेंगे। बैठक में धान खरीदी के संबंध में शासन के दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए उनका पालन करने के लिए हिदायत दी गई। टोकन के संबंध में भी आवश्यक निर्देश गये।