EDITOR: Pt. S.K. Bhardwaj

PCS 2017 मुख्य परीक्षा में 2029 अभ्यर्थी सफल, 676 पदों के चयन के लिए 16 सितंबर से साक्षात्कार

PCS 2017 मुख्य परीक्षा में 2029 अभ्यर्थी सफल, 676 पदों के चयन के लिए 16 सितंबर से साक्षात्कार

  • September 08, 2019

प्रयागराज। उप्र लोकसेवा आयोग (UPPSC) ने लंबे इंतजार के बाद पीसीएस 2017 की मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। मेंस में सफल 2029 अभ्यर्थी अब 676 पदों के लिए साक्षात्कार देंगे। पहली बार UPPSC ने मुख्य परीक्षा का रिजल्ट देने के साथ इंटरव्यू की तारीख का भी एलान किया है। हालांकि 16 सितंबर से होने वाले साक्षात्कार का विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही घोषित होगा। उप्र लोकसेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा यानी PCS 2017 की मुख्य परीक्षा 18 जून से सात जुलाई 2018 तक प्रयागराज व लखनऊ के परीक्षा केंद्रों पर कराई थी। इस परीक्षा में कुल 12295 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। सचिव जगदीश ने बताया कि भर्ती के 676 पदों के लिए 2029 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल होने के लिए सफल घोषित किया गया है। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के प्राप्तांक व कटऑफ आदि की सूचना अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के बाद ही दी जाएगी।  PCS 2017 की इस भर्ती में डिप्टी कलेक्टर के 22 और डिप्टी एसपी के 90 सहित 27 प्रकार के कुल 676 पदों पर चयन किया जाना है। अंतिम निर्णय याचिका के अधीन पीसीएस भर्ती का रिजल्ट हाई कोर्ट में दाखिल जागृति द्विवेदी बनाम उप्र लोकसेवा आयोग व एक अन्य में पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा। आयोग अध्यक्ष डा. प्रभात कुमार ने एलान किया है कि PCS 2017 का साक्षात्कार रविवार के साप्ताहिक अवकाश में भी होगा, ताकि अक्टूबर के पहले पखवारे में इसका अंतिम परिणाम जारी किया जा सके। UPPSC रविवार को भी इंटरव्यू भी पहली बार कराएगा।