EDITOR: Pt. S.K. Bhardwaj

भोपाल के सरकारी स्कूल में चौथी कक्षा के बच्चे से पैर दबवाते दिखीं शिक्षिका,  होगी कार्रवाई

भोपाल के सरकारी स्कूल में चौथी कक्षा के बच्चे से पैर दबवाते दिखीं शिक्षिका,  होगी कार्रवाई

  • August 10, 2025


भोपाल। राजधानी भोपाल के सरकारी स्कूल में टीचर द्वारा चौथी क्लास के विद्यार्थी से पैर दबाने वाला वीडियो सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रहा । यह   महात्मा गांधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गांधीनगर का मामला है। जिसमे  महिला शिक्षिका चौथी कक्षा के एक छात्र से अपने पैर दबवा रही है  । इस दौरान किसी ने शिक्षिका का छात्र से पैर दबवाते हुए का वीडियो मोबाइल में बना  सोशल मीडिया पर शेयर  कर दिया। जिसके बाद शिक्षिका ने अपना पैर  गड्डे में पढ़ जाने के कारण मुड़ना  बताया ।  तथा  बच्चो ने उन्हें सहारा दिया और पांव दबाने लगे।

Bhopal: A teacher was seen getting her feet massaged by a fourth grade student in a government school in Bhopa

भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी एनके अहिरवार के अनुसार - वीडियो उनके  द्वारा देखा जा चूका है जिसके बाद उन्होंने सोमवार को  मामले की जांच करेंगे बताया । व   टीचर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी , इस प्रकार की शिक्षिका की  वीडियो वायरल होने पर  सरकारी स्कूलों में  शिक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।