EDITOR: Pt. S.K. Bhardwaj

रणदीप हुड्डा हॉलीवुड में डेब्यू को लेकर हैं खासे उत्साहित

रणदीप हुड्डा हॉलीवुड में डेब्यू को लेकर हैं खासे उत्साहित

  • April 02, 2020

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) नेटफ्लिक्स फिल्म 'एक्सट्रेक्शन' (Extraction) के जरिए हॉलीवुड में पदार्पण करने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में 'थॉर' (Thor) यानी क्रिस हेम्सवर्थ (Chris Hemsworth) ने अभिनय किया है. ऐसे में रणदीप का उत्साहित होना स्वाभाविक है. उन्होंने ट्वीट किया, "मैंने सोचा था कि 20 साल बाद मैं वहां पर काम करने के लिए एक शोरील बनाऊंगा. आखिरकार ऐसा हुआ. मैं पूरे क्रू और कलाकारों का आभारी हूं. यह एक्स्ट्रा एक्शन और इमोशन का एक डोज है."