EDITOR: Pt. S.K. Bhardwaj

220 फिल्में करने के बाद भी टाइगर के बाप से पहचाना जाता हूं: जैकी श्रॉफ

220 फिल्में करने के बाद भी टाइगर के बाप से पहचाना जाता हूं: जैकी श्रॉफ

  • September 08, 2019

मुंबई। एक बार फिर अपने पुराने को-स्टार्स संजय दत्त और मनीषा कोईराला के साथ फिल्म 'प्रस्थानम' में जैकी श्रॉफ फिर दिखाई देंगे। जैकी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है। इस समय अपनी जिंदगी के अच्छे दौर में रह रहे जैकी अपने बेटे टाइगर की सफलता पर भी काफी खुश हैं। जैकी का कहना है कि उन्होंने जिंदगी में दोस्तों के लिए प्रॉडक्शन हाउस के लिए यहां तक कि पैसे के लिए भी फिल्में की हैं और इसी आधार पर वह आज भी फिल्में कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह 'मिशन कश्मीर' के आतंकवादी, 'रोमियो अकबर वॉल्टर' के इंटेलिजेंस चीफ, 'देवदास' के अय्याश चुन्नीलाल या 'रंगीला' के सुपरस्टार, लगभग हर तरह के किरदार में ढल जाते हैं। जैकी ने कहा, 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि किरदार छोटा है या बड़ा है या मेरा नाम पहले दिया गया है या बाद में। मुझे इन चीजों की कोई परवाह नहीं है।' उन्होंने कहा कि वह अक्सर हीरो के बड़े भाई या दोस्त के किरदार में दिखते हैं।' पिछले सालों में जैकी ने पंजाबी, भोजपुरी, उड़िया से लेकर तमिल, तेलुगू, मलयालम, गुजराती, कोंकणी जैसी लगभग 13 भाषाओं में काम किया है। अपने बेटे टाइगर के बारे में बात करते हुए जैकी ने कहा, 'मेरा बेटा इंडस्ट्री का सबसे छोटा ऐक्शन हीरो है और आज मुझे टाइगर के बाप के रूप में पहचाना जाता है। 220 फिल्मों में काम करने के बाद भी मुझे टाइगर के बाप के रूप में जाना जाता है। मेरी बेटी कृष्णा अपना जिम चलती है, और मेरे पास बहुत अच्छे किरदार आ रहे हैं। इससे बेहतर मुझे और क्या चाहिए।