
टेनिस प्लेयर बेटी के रील बनाने पर पिता ने मारी तीन गोलियां
राधिका यादव अभी तक 18 गोल्ड मेडल जीत चुकी थीं लेकिन, 10 जुलाई को राधिका घर पर खाना बना रही थी, तभी उसके पिता ने पीछे से गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी।
जानकारी अनुसार वारदात के दौरान राधिका की मां भी घर पर ही थी। जब वो रसोई में खाना बना रही थी. अलग फ्लोर पर रहने वाले दीपक के भाई और राधिका के चाचा आवाज सुनकर दौड़ कर आए तो उन्होंने देखा कि राधिका फर्श पर खून में लतपत पड़ी है
प्रीतिदिन की तरह 10 जुलाई को बेटी राधिका किचन में खाना बना रही थी। पिता के सिर पर तबसे ही खून सवार था जब से उसने लोगों के मुँह से सुना कि तुम बेटी की कमाई खाते हो।
शुरूआती पूछताछ में 49 वर्षीय दीपक यादव ने हत्या की बात कबूल कर ली, उनके द्वारा बताया गया कि उसके गांव के लोग उसे बेटी की कमाई पर निर्भर रहने के लिए ताना मारते थे. जिसके बाद दीपक ने बेटी को टेनिस एकेडमी बंद करने के लिए कहा था. दरअसल राधिका यादव को टेनिस खेलते हुए कंधे में एक चोट लगी थी, जिसके कारण उसे अपनी प्रैक्टिस रोकनी पड़ी थी. पूरी तरह टेनिस को छोड़ने की बजाय उन्होंने एक टेनिस अकैडमी खोल ली. उसके पिता जब एक बार गांव गए तो किसी ने उन्हें ताना मारा कि बेटी की कमाई खा रहा है,
जिसके बाद दीपक ने बेटी से अकैडमी बंद करने के लिए भी बोला था. परन्तु दीपक यादव अपनी बेटी द्वारा बनाए गए एक म्यूजिक वीडियो से बहुत ज्यादा गुस्सा में था ये वीडियो कलाकार INAAM का गाना 'कारवां' था, जिसे प्रोडूस किया था जीशान अहमद ने और एक साल पहले रिलीज़ हुआ था. इस वीडियो में राधिका भी INAAM के साथ कई सीन में नजर आईं थी.
दीपक यादव को बेटी राधिका यादव का म्यूजिक वीडियो पसंद नहीं आया था, उन्होंने बेटी से कहा था कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम से डिलीट कर दें. राधिका ने इससे मना कर दिया. .आरोपी पिता ने कबूल किया है कि उसने अपनी बेटी को पीठ में 3 गोलियां मारी, जब वह रसोई में खाना बना रही थी. उसके चाचा उसे हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. राधिका यादव एक उभरती हुई भारतीय टेनिस खिलाड़ी थीं, जिनका जन्म 23 मार्च 2000 को हुआ था। उन्होंने इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF) की डबल्स रैंकिंग में 113वां स्थान भी प्राप्त किया था और हरियाणा की महिला डबल्स श्रेणी में वह पांचवें स्थान पर रहीं।