EDITOR: Pt. S.K. Bhardwaj

खेत में पैर धो रही दो बच्चियां बोरवेल में गिरीं,धंसने पर हादसा हुआ ,मौत 

खेत में पैर धो रही दो बच्चियां बोरवेल में गिरीं,धंसने पर हादसा हुआ ,मौत 

  • July 14, 2025

सतना ।  हिलौंधा गांव में रविवार शाम  धान की रोपाई के बाद पैर धोने गईं दो नाबालिग लड़कियां, 16 वर्षीय सोमवती साकेत और 13 वर्षीय दुर्गा साकेत, बोरवेल में गिर गईं। गांव वालों के अनुसार,खेत की मिट्टी में छुपा था खुला बोरवेल जिसमे  गिर कर दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। जिसे पहले खोदा गया था, लेकिन पानी न मिलने पर उसे बंद कर दिया गया था।

Satna News: Tragic accident: Two girls who went to wash their feet drowned in a borewell, never returned home
बारिश का पानी भरने से किसी को यह अंदाज़ा नहीं था  कि इतना बढ़ा हादसा हो जायेगा । दोनों अपने परिजनों के साथ हिलौंधा गांव धान की रोपाई के लिए आई थीं। 
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग,पुलिस, प्रशासन और SDRF की टीम मौके पर पहुंची। सोमवती का शव कुछ घंटों में निकाल लिया गया, लेकिन दुर्गा का शव लगभग सात घंटे बाद जेसीबी बुलाकर खेत की मेड़ काटी गई और पानी निकाला गया तब मिला ।  एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी और पूर्व विधायक मौके पर पहुंचे।