
मजदूरों से भरे वाहन को रोककर मारपीट
बड़वानी। कोतवाली थाना क्षेत्र में मजदूरों से भरे वाहन को रोककर मारपीट करने का मामला सामने आया है। सभी मजदूर ग्राम बालकुआं से मजदूरी कर वाहन से अपने घर लौट रहे थे। तभी ग्राम धाबाबावड़ी क्षेत्र में बदमाशों ने उनका वाहन अचानक रोककर मारपीट करना शुरू करदी । मजदूर और सरपंच ने रात 10 बजे कोतवाली थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई।
घटना के सम्बद्ध में ग्रामीणों से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि वाहन में लगभग 15 मजदूर सवार थे। देर रात एक अन्य वाहन में सवार होकर कुछ लोग आए और मजदूरों के वाहन से एक्सीडेंट होने की बात कहकर उनसे मारपीट की। साथ ही मजदूरों के मोबाइल और रुपए भी छीन लिए गए।
पचगांव निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि वे बालकों से मजदूरी कर लौट रहे थे। तभी अचानक 10 से 12 मोटरसाइकिल सवारों ने उनकी पिकअप के सामने गाड़ी अड़ा दी और एक्सीडेंट का आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी। कुछ मजदूर डर के मारे भाग गए, लेकिन वे और ड्राइवर पकड़े गए। उनके अनुसार, उनके पास रखे 5,000 रुपये और मोबाइल छीन लिए गए, जबकि अन्य मजदूरों के 25,000 रुपये भी आरोपियों ने लूट लिए। इसके बाद मजदूरों ने डायल-100 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पीड़ितों ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया।
आपको बता दे कि इस इलाके में इस तरह की घटनाएं पहले भी कई बार हो चुकी हैं। ताजा घटना के बाद इस रास्ते से आने-जाने वाले लोगों में भय का माहौल है। जानकारी अनुसार आरोपी अक्सर मजदूरों से भरी पिकअप या छोटी गाड़ियों का पीछा करते हैं व एक्सीडेंट का बहाना बनाकर रुपए-पैसे और मोबाइल लूटकर फरार हो जाते हैं।