EDITOR: Pt. S.K. Bhardwaj

आवारा सांडों ने घर में घुसकर मचाया आतंक , वाहन क्षतिग्रस्त

आवारा सांडों ने घर में घुसकर मचाया आतंक , वाहन क्षतिग्रस्त

  • July 19, 2025

शुजालपुर।  एक बार फिर  है। रविवार को चित्रांश नगर कॉलोनी में गली क्रमांक-2 में आपस में भिड़ते हुए दो आवारा सांडों का आतंक देखने को मिला। इस दौरान घर में खड़ी एक कार क्षतिग्रस्त हो गई और घर के भीतर मौजूद महिलाएं किसी तरह भागकर जान बचाने में कामयाब रहीं। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें सांडों को आपस में लड़ते हुए घर में घुसते हुए साफ देखा जा सकता है।

ऋषिकेश में लड़ते-लड़ते घर में घुसा सांड, लोगों की जान पर बन आई - Stray  Animals in dehradun

घटना के बाद स्थानीय रहवासियों का कहना है कि कॉलोनी और आसपास के इलाकों में आवारा सांड और मवेशियों की संख्या लगातार  बढ़ती  जा रही है, जो  आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बनता है। साप्ताहिक सब्जी बाजार से लेकर अन्य भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भी ये मवेशी खुलेआम घूमते  हैं। कई बार इनकी वजह से दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं, लेकिन नगर पालिका द्वारा अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। 

होशियारपुर के पॉश एरिया में आवारा सांड के हमले में बाल-बाल बची महिला -  hoshiarpur hindi news-mobile

शुजालपुर नगर परिषद के सीएमओ रामबाबू शर्मा ने बताया कि पहले आवारा मवेशियों को कांजी हाउस में निरुद्ध किया जाता था और पालकों पर जुर्माना लगाया जाता था। लेकिन अब चारे की अव्यवस्था होने से यह प्रक्रिया बंद कर दी गई है। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत मवेशियों को आसपास की गौशालाओं में भेजने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही नगर क्षेत्र में स्थायी गौशाला के लिए भूमि आरक्षित कर ली गई है और जल्द ही गौशाला निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी। 

Stray Animals Attack : Amroha में आवारा पशुओं का तांडव, खेतों में काम कर  रही महिला की दर्दनाक मौत

सिर्फ शुजालपुर ही नहीं, पूरे जिले में बेसहारा मवेशियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ये मवेशी सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर बैठे रहते हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। कई बार तो वाहनों की टक्कर से मवेशियों की मौत हो जाती है और कई बार इनकी वजह से लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। कुछ मामलों में तो जान भी जा चुकी है।