EDITOR: Pt. S.K. Bhardwaj

कांवड़ यात्रा में शिवभक्त कम... गुंडे-मवाली ज्यादा, इन्हें जेल भेजना चाहिए:सपा विधायक इकबाल महमूद

कांवड़ यात्रा में शिवभक्त कम... गुंडे-मवाली ज्यादा, इन्हें जेल भेजना चाहिए:सपा विधायक इकबाल महमूद

  • July 21, 2025

 संभल। इसमें  शिवभक्तों से ज्यादा गुंडे-मवाली शामिल हैं, संभल से सपा विधायक इकबाल महमूद ने कांवड़ यात्रा को लेकर विवादित बयान  दिए।  जो जगह-जगह तोड़फोड़ कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की जगह जेल है। सरकार को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। 

SP MLA from Sambhal Iqbal Mahmood: There are less Shiv bhakts in Kanwar Yatra... more goons and miscreants

रविवार को सपा विधायक इकबाल महमूद ने एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि कांवड़ियों ने मुजफ्फरनगर में स्कूली बच्चाें की वैन में तोड़फोड़ कर दी। लगातार तोड़फोड़ व मारपीट की खबरें सामने आ रही हैं। विधायक ने आगे बोला  कि कांवड़ यात्रा में शिव भक्तों की संख्या कम है और गुंडे मवालियों की संख्या ज्यादा है।

और साथ ही ये भी कहा कि यह अच्छे काम के नाम के लिए जा रहे हैं लेकिन अच्छे काम नहीं कर रहे। यह लोग नर्क में जाएंगे। विधायक ने सांसद इकरा हसन पर की गई टिप्पणी पर कहा कि विदेश में पढ़कर बेटी ने नाम रोशन किया और सांसद बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रधानमंत्री ने इकरा हसन की प्रशंसा की है।

सांसद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। आगे कहा कि प्रदेश में अपराध बढ़ रहा है। हाहाकार मची हुई है। किसान, मजदूर और युवा परेशान है। सरकार मुद्दों से भटका रही है।