पालटवाड़ा में सड़क पर अवैध कब्जा, गोली मारने की धमकी तक दी – प्रशासन मौन
ग्रामीणों में आक्रोश, सुरक्षा व सख्त कार्रवाई की मांग
पालटवाड़ा/छिंदवाड़ा | संवाददाता
छिंदवाड़ा जिले की परासिया तहसील के अंतर्गत ग्राम पालटवाड़ा में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां गजेंद्र चंद्रवंशी नामक व्यक्ति द्वारा गांव की मुख्य पक्की सड़क पर करीब 2 फीट ऊँची दीवार खड़ी कर दी गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह दीवार सड़क के बीचोंबीच खड़ी की गई है, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है।
ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो मामला और गंभीर हो गया। शिकायतकर्ता मोहन यादव के अनुसार, दीवार का निर्माण सड़क पर कब्जा कर जानबूझकर किया गया है, ताकि रास्ता बंद किया जा सके। विरोध करने पर गजेंद्र चंद्रवंशी एवं उनके परिजनों ने खुलेआम गोली मारने की धमकी दी है।
// गाली-गलौज और धमकियों का आरोप
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि गजेंद्र के साथ सुमरन यादव, सुनील यादव और बंटी यादव जैसे लोग लगातार गाली-गलौज व धमकियां दे रहे हैं। इससे गांव में भय का माहौल बन गया है।
// प्रशासन ने नहीं की कोई कार्रवाई
पीड़ित पक्ष ने मामले की शिकायत संबंधित अधिकारियों – जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार परासिया एवं थाना प्रभारी रावनवाडा – को दी है, लेकिन अब तक कोई स्पष्ट कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे ग्रामीणों में गहरा रोष है।
// बारिश में और बिगड़े हालात
गांव वालों के अनुसार दीवार के कारण बारिश का पानी सड़कों पर जम रहा है और घरों में घुसने का खतरा बढ़ गया है। यह स्थिति आने-जाने वाले विद्यार्थियों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए बेहद खतरनाक बनती जा रही है।
// ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों ने मांग की है कि:
1. अवैध दीवार को तत्काल हटाया जाए
2. दोषियों पर FIR दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए
3. गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस गश्त की जाए
// "अगर प्रशासन अब भी नहीं जागा, तो हमें बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा।"
– पीड़ित ग्रामीण।