EDITOR: Pt. S.K. Bhardwaj

महीने में सिर्फ 25 पैसे ,साल की आय तीन रुपये कमाता है यह व्यक्ति

महीने में सिर्फ 25 पैसे ,साल की आय तीन रुपये कमाता है यह व्यक्ति

  • July 26, 2025

सतना।  सतना जिले में एक व्यक्ति की वार्षिक आय महज 3 रुपये दर्ज की गई। अर्थात औसतन मासिक आय केवल 25 पैसे ही है। और आपको बता दे की यह जानकारी उस  व्यक्ति के आय प्रमाण पत्र में अंकित  थी। और अब उस व्यक्ति का आय प्राणपत्र  सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है 

MP Viral News: Man Earns Just 3Rupee a Year Monthly Income Only 25 Paise as per Official Certificate

असल में , नयागांव निवासी रामस्वरूप पिता श्यामलाल ने आय प्रमाण पत्र बनवाने  के लिए कोठी तहसील में अपना आवेदन दिया था। जिसके बाद आय प्रमाण पत्र तो बनकर आया परन्तु  उसमें रामस्वरूप की सालाना कमाई केवल 3 रुपए ही अंकित की गई थी । जीसके बाद से उस आय प्रमाण पत्र की फोटोज  सोशल मिडिया पर वायरल होना शुरू हो गयी।  22 जुलाई 2025 को जारी इस  आय प्रमाण पत्र पर तहसीलदार सौरभ द्विवेदी के हस्ताक्षर भी थे। 

 तहसीलदार सौरभ द्विवेदी द्वारा बताया  गया कि यह एक लिपिकीय त्रुटि थी, जो पटवारी स्तर पर प्रमाणपत्र अपडेट करते समय हुई। जिसकी जानकारी मिलने पर उक्त प्रमाणपत्र को निरस्त कर दिया गया है। संबंधित व्यक्ति को नया प्रमाणपत्र जारी किया गया है, जिसमें उसकी आय 30 हजार रुपये दर्शाई गई है। 

ऐसा ही एक मामला  2024 में  सागर जिले में भी सामने आचुका है । जिसमें सालाना आय सिर्फ दो रुपये बताई गई थी। हालांकि, बाद में आय प्रमाण पत्र में सुधार कर उनकी आय 40 हजार रुपये कर दी गई थी।