विधानसभा में आज कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष सरकार का घेराव किया
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन आज विपक्ष कानून व्यवस्था पर सरकार से जवाब मांगा । वहीं कई विधेयकों और प्रतिवेदनों पर भी चर्चा हुई ।
मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन था और सदन में विपक्ष कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है। नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार, फूल सिंह बरैया और जयवर्धन सिंह ने प्रदेश में बढ़ते अपराधों और पुलिस कार्रवाई को लेकर गंभीर सवाल उठाए ।
इस पर प्रश्नोत्तर काल के बाद ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से चर्चा हुई, जिस पर सरकार की तरफ से मंत्री ने जवाब दिया । विधायक अभय मिश्रा और महेश पटेल से जुड़े मामलों को लेकर भी विपक्ष सरकार से जवाब मांगे गये । विपक्ष ने मंगलवार को इसी मुद्दे पर सदन से वॉकआउट किया था।
भाजपा विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने पन्ना जिले में वन और राजस्व विभाग की सीमाओं को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिया है, जिस पर भी सदन में चर्चा हुई । इसके अलावा सदन में नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का 2023-24 का वार्षिक प्रतिवेदन सदन में रखा । मंत्री विजय शाह परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी लिमिटेड के प्रतिवेदन प्रस्तुत करा ।
साथ ही उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा मध्यप्रदेश माल और सेवा कर संशोधन विधेयक और श्रम मंत्री पहलाद पटेल श्रम विधियों में संशोधन से संबंधित विधेयक पर चर्चा का प्रस्ताव लाए । इन दोनों संशोधन विधेयक पर एक घंटे चर्चा का समय तय किया गया है। सत्र के दौरान विधायकों की तरफ से 68 याचिकाएं भी प्रस्तुत की ।