
राखी के रंग में रंगा चौरई — बहनों ने बांधी प्यार की डोर, भाइयों ने लिया रक्षा का वचन
चौरई. शनिवार को चौरई सहित जिलेभर में रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास और अपनत्व की मिठास के साथ मनाया गया। सुबह से ही बहनों के चेहरों पर मुस्कान और भाइयों की आँखों में स्नेह का सागर छलकता नज़र आया।
बाज़ार में राखियों की झिलमिलाहट और मिठाइयों की खुशबू ने माहौल को रंगीन बना दिया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी दीर्घायु और खुशहाली की दुआ मांगी, वहीं भाइयों ने बहनों की सुरक्षा और सम्मान की उम्रभर रक्षा करने का वचन दिया।
गाँव-कस्बों से लेकर शहर की गलियों तक, रेशम की डोर में लिपटा यह रिश्ता पूरे दिन चर्चा का विषय रहा। दुकानों पर सुबह से ही भीड़ उमड़ी रही और आखिरी वक्त तक बहनें खरीदारी में व्यस्त रहीं।
राखी, मिठाई और अपनत्व की इस महक ने एक बार फिर साबित कर दिया कि चाहे वक्त कितना भी बदल जाए, भाई-बहन का रिश्ता सदा अमर और अटूट रहेगा।