EDITOR: Pt. S.K. Bhardwaj

 छिंदवाड़ा में काली फिल्म और मॉडिफाइड साइलेंसर पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई 

 छिंदवाड़ा में काली फिल्म और मॉडिफाइड साइलेंसर पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई 

  • August 20, 2025

छिंदवाड़ा / जिले में यातायात नियम तोड़ने वालों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। अब तक बिना हेलमेट, सीट बेल्ट और दस्तावेज़ों की जांच तक सीमित रहने वाली कार्रवाई में पुलिस ने नया मोर्चा खोल दिया है।

- काली फिल्म लगी कारें और मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट मोटरसाइकिलें पुलिस के निशाने पर आ गई हैं।

-  पुलिस ने आज अभियान चलाकर शहर और आसपास के इलाकों से

 - 90 कारों के शीशों से काली फिल्म हटाई और चालान काटा।

- 10 बुलेट बाइक से मॉडिफाइड साइलेंसर निकाले।

- बिना हेलमेट और अन्य नियम तोड़ने पर 109 वाहनों के चालान किए।

- कुल मिलाकर 209 वाहन चालकों से ₹97,000 समंस शुल्क वसूला गया।

पुलिस का सख्त संदेश

 

 

 

 

 

 

पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देश पर यातायात डीएसपी रामेश्वर चौबे और सभी थानों की टीम ने यह कार्रवाई की। अधिकारियों ने साफ कहा है कि काली फिल्म, मॉडिफाइड साइलेंसर और नियम विरुद्ध नंबर प्लेट का इस्तेमाल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

साथ ही, बिना बैक लाइट वाले ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और पिकअप वाहनों पर रिफ्लेक्टर रेडियम भी लगवाए जा रहे हैं, ताकि सड़क हादसों को रोका जा सके।

* ब्लैक फिल्म पर रोक क्यों?

कारों के शीशों पर काली फिल्म लगाने से कार के अंदर बैठे लोगों की पहचान नहीं हो पाती। अपराधी अक्सर इसका फायदा उठाते हैं और घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं। यही कारण है कि उच्चतम न्यायालय ने भी काली फिल्म पर सख्त रोक लगाने के आदेश दिए हैं।

* अभियान रहेगा जारी

पुलिस ने साफ कहा है कि यह सिर्फ शुरुआत है। अब रोजाना चौराहों और सड़कों पर चेकिंग होगी और नियम तोड़ने वालों पर तगड़ी कार्रवाई होगी।

* पुलिस अधीक्षक की अपील
“सभी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें और कार्रवाई से बचने के लिए स्वयं ही कार के शीशों से काली फिल्म हटा लें।”
दवाड़ा पुलिस का सख्त एक्शन… अब नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं!