
100 की शीशी अब 500 में भी नहीं मिल रही : डिप्टी सीएम
रीवा। नशे के खिलाफ सरकार की मुहिम को बताते हुए डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने रविवार को अपने बयान में दावा किया कि प्रदेश में नशे के कारोबार पर सरकार अब सख्ती से कार्यवाही कर रही है जिसके चलते पहले जो नशे की शीशी 100 रुपये में आसानी से मिल जाया करती थी, अब 500 रुपये में भी मिलना मुश्किल हो गया है। यह सरकार की सख़्ती और लगातार चल रही नशे के विरोध में कार्रवाई का नतीजा है।
इसी के साथ ही डिप्टी सीएम ने बताया कि अब तक 500 से ज्यादा अपराधियों को पकड़कर जेल भेजा गया जा चूका है। जगह-जगह लगातार छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है, जिससे की नशे की जड़ों को सम्पूर्ण तरह से खत्म किया जा सके।
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने साफ कहा कि सरकार का मक़सद केवल अपराधियों पर शिकंजा कसना ही नहीं,अपितु समाज को नशे की लत से पूरी तरह से मुक्त करना भी है, और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने युवाओं से भी अपील की है कि वह अधिक से अधिक इस अभियान से जुड़ कर इसका हिस्सा बनें और नशामुक्त समाज बनाने में सक्रिय सहयोग दें।
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने जनता से भी आग्रह किया कि यदि आसपास कोई व्यक्ति नशे की लत से ग्रसित दिखे तो तुरंत जानकारी प्रशासन को दें। साथ ही आश्वस्त किया कि ऐसे लोगों को अपराधी नहीं, बल्कि रोगी मानकर उनका उपचार और पुनर्वास सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि नशा समाज को खोखला कर रहा है और युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है। जिस पर रोक लगाने के लिए सरकार हर स्तर पर काम कर रही है। “नशे के धंधे से किसी प्रकर से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, सभी को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाएगी।”