EDITOR: Pt. S.K. Bhardwaj

जहांगीराबाद शब्बन चौराहा क्षेत्र में महिला को जहरीला पदार्थ पिलाया ,मौत 

जहांगीराबाद शब्बन चौराहा क्षेत्र में महिला को जहरीला पदार्थ पिलाया ,मौत 

  • August 24, 2025

भोपाल। पुराने शहर के जहांगीराबाद थानां इलाके में एक ग्राणी को उसके सुसराल पक्ष ने जबरन ज़हरीला पदार्थ  पिलाया ,इलाज के दौरान शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात उसकी मौत हो गई। 

Incident with the team that arrived in ...
 पुलिस ने बताया कि शब्बन चौराहा निवासी अनम पत्नी आसिफ (23) गृहणी थी। उसकी शादी आसिफ के साथ हुई थी। महिला के मायके पक्ष का कहना है  की 21 अगस्त की रात करीब 10 बजे अनम के घर में विवाद की स्थिति बनी जिसके बाद महिला को उसके सुसराल वालो ने जेहरीला पदार्थ पिलाया । उसको उसके पति व सुसराल के लोग घर में अधमरा छोड़ कर भाग गए।  उल्टियां होने पर रात करीब 12 बजे परिजन उसे लेकर हमीदिया अस्पताल पहुंचे, वहां इलाज के दौरान शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात उसकी मौत हो गई। मायके पक्ष ने पति और ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही घर वालो का कहना है की उसका पति व सुसराल वाले आये  दिन उसके साथ मार पीट किया करते थे। आस पास रहने वाले लोगो  को भी जिसकी आवाज़ सुनाई देती थी. 
अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मामले  की जांच के लिए मर्ग डायरी एसीपी जहांगीराबाद को सौंपी गई है। आगे की जांच में पुलिस मृतिका के परिजनों सहित पति के डिटेल बयान दर्ज करेगी इसके बाद ही कारणों का खुलासा हो सकेगा।