EDITOR: Pt. S.K. Bhardwaj

अमेरिकी ओपन टेनिस में नडाल का मुकाबला मेदवेदेव से होगा

अमेरिकी ओपन टेनिस में नडाल का मुकाबला मेदवेदेव से होगा

  • September 08, 2019

 न्यूयॉर्क। अमेरिकी ओपन टेनिस में स्पेन के शीर्ष खिलाड़ी राफेल नडाल खिताबी मुकाबले में  रूस के दानिल मेदवेदेव का सामना करेंगे। इससे पहले नडाल ने सेमीफाइनल में इटली के मातियो बेरेटिनी को हराकर पांचवीं बार यहां फाइनल में जगह बनायी है। 33 साल के नडाल ने बेरेटिनी को 7-6, 6-4, 6-1 से हराया। वहीं एक अन्य सेमीफाइनल में के रुस के दानिल मेदवेदेव ने बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को 7-6, 6-4, 6-3 से हराया था। नडाल ने कहा, 'एक बार फिर अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंचने पर खुश हूं।' नडाल ने इससे पहले फ्रेंच ओपन खिताब जीता था। नडाल के करियर का यह 27वां ग्रैंड स्लैम फाइनल है। उन्होंने पिछले महीने मॉन्ट्रियल ओपन के फाइनल में मेदवेदेव को हराया था। वहीं 23 वर्षीय मेदवेदेव का यह पहला फाइनल है। रूस के खिलाड़ी मेदवेदेव ने कहा, 'जब मैं न्यूयॉर्क आ रहा था, मैंने भी नहीं सोचा था कि यह सफर इतना अच्छा होने वाला है। बहुत खुश हूं कि फाइनल में जगह बना सका।'