
रेलवे कर्मचारियों को इस साल 78 दिन के वेतन के बराबर बोनस, 11.52 लाख रेल कर्मचारियों को होगा फायदा
नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने कई बड़े फैसले किए है। कैबिनेट बैठक के फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने बताया है कि रेलवे कर्मचारियों को इस साल 78 दिन के वेतन के बराबर बोनस दिया जाएगा इस फैसले से 11.52 लाख रेल कर्मचारियों को फायदा होगा। वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि कैबिनेट ने ई-सिगरेट पर बैन लगाने की मंजूरी दे दी। इसके उत्पादन, इंपोर्ट-एक्सपोर्ट, बिक्री, वितरण, भंडारण और विज्ञापन पर रोक लागू होगी