EDITOR: Pt. S.K. Bhardwaj

वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई द्वारा और उन्नति क्लब द्वारा महिलाओं के लिए मेहंदी का आयोजन

वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई द्वारा और उन्नति क्लब द्वारा महिलाओं के लिए मेहंदी का आयोजन

  • October 16, 2019

करवा चौथ के अवसर पर आज शनिवार को नगर भवन प्रांगण में वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई द्वारा और उन्नति क्लब द्वारा महिलाओं के लिए मेहंदी का आयोजन किया गया जिसमें क्लब की सखी सहेलियों को आमंत्रित किया क्लब की उन्नति क्लब के सदस्य हैं और सभी लोग बहुत खुश नजर आए रजनी जायसवाल ने बताया यह जो त्यौहार होता है अपने सुहाग के लिए सुहाग की लंबी उमर के लिए व्रत रखते हैं करवा चौथ के अवसर पर आज हमने मेहंदी की रसम यहां पर रखी थी जिसमें सभी महिलाए यहां आकर बहुत खुश हैं एवं यहां महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया उन्होंने बताया कि हमें भी बहुत अच्छा लगा है और हर महिला अपने घर में मेहंदी लगा पाते हैं कुछ लगा नहीं पाती पर यहां सब की साथ मेहंदी लगाना का एक अलग ही अलग ही अच्छा अनुभव महसूस करती हैं और हां खुशी के माहौल में सभी लोग खुश होते हैं सब से मिलती-जुलती हैं बातें करते हैं आज का दिन हमें बहुत यादगार लगा है
 करवा चौथ की शुभ अवसर पर खास मेहंदी और डिजाइंस बनाए गए