EDITOR: Pt. S.K. Bhardwaj

मादक पदार्थ के दुर्व्यसन की रोकथाम पर 1 दिवसीय सेमिनार

मादक पदार्थ के दुर्व्यसन की रोकथाम पर 1 दिवसीय सेमिनार

  • December 17, 2019

मादक पदार्थों के दुर्व्यसन की रोकथाम से संबंधितप्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शहर के जबलपुर नाकास्थित पुलिस कंट्रोल रूम दमोह में पुलिस मुख्यालय केआदेशानुसार एवं दमोह पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह केनिर्देश पर सेमिनार का शुभारंभ गतदिवस प्रात: 10:30 बजेकिया गया। इस शुभारंभ में एडिशनल एसपी विवेक कुमार लाल, ब्रह्माकुमारी आश्रम से बहन सुलेखा, डॉ दिवाकर पटेलजिला अस्पताल दमोह, सीएसपी मुकेश अबिद्रा विशेष रूप से मौजूद रहे।

मादक पदार्थों के दुर्व्यसन की रोकथाम से संबंधितप्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रात: 10:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक जारी रहा। प्रशिक्षण में सर्वप्रथम ब्रह्माकुमारीआश्रम से आई बहन सुलेखा द्वारा अपने उद्बोधन में मादक पदार्थ संबंधी विशेष जानकारी दी। इस मौके पर आरआईहेमंत कुमार, टीआई कोतवाली एच .आर. पांडे, टीआई पटेरा पी.डी. मिंज, टीआई हटा विजय मिश्रा, टी आई ए.के. श्रीवास्तव, टीआई लखन लाल तिवारी बटियागढ़, थानाप्रभारी गैसाबाद बी.एस.ठाकुर, थाना प्रभारी सुधीर बेगी, रनेह थाना प्रभारी सविता रजक, मगरोन थाना प्रभारी श्रद्धाशुक्ला, पथरिया थाना प्रभारी आर.पी. कुसमाकर, मडियादोथाना प्रभारी भल्ला प्रसाद दुबे, कुम्हारी थाना प्रभारी श्यामवैन, हिंडोरिया थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह राजपूत, सागर नाकाचौकी प्रभारी ब्रजेश पांडे, चौकी प्रभारी नरसिंहगढ़ मनोजयादव, सब इंस्पेक्टर सौरभ शर्मा, सब इंस्पेक्टर विजय शिवहरे सहित जिलेभर के थानों से आए पुलिस अधिकारीएवं पुलिस बल की मौजूदगी में यह मादक पदार्थ के दुव्यर्सनकी रोकथाम के संबंध में 1 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ।

प्रशिक्षण में डॉक्टर दिवाकर पटेल ने अपने उद्बोधन मे मादक पदार्थ दुर्व्यसन के कारण और नतीजे, मादक पदार्थके प्रकार, संकेत एवं लक्षण, मिथक और गलत धारणा औरमादक पदार्थ के सेवन से बीमारी की जानकारी दी और डॉदिवाकर पटेल द्वारा बताया गया कि जिला अस्पताल दमोह के 6 नंबर रूम में मादक पदार्थों का सेवन करने वालों कीकाउंसलिंग कर निःशुल्क इलाज किया जा रहा है।

एडिशनल एसपी विवेक कुमार लाल ने अपने उद्बोधन मेंमादक पदार्थ दुव्यर्सन में नशीली वस्तुओं के दुरुपयोग कीरोकथाम के लिए सामुदायिक पुलिसिंग का अच्छा अभ्यासऔर उपचार के लिए उपयोगकर्ता को मोड़ना, पुलिस कीभूमिका के बारे में बताया. सागर से प्रशिक्षित होकर आई एवंअपने उद्बोधन में चौकी प्रभारी जबलपुर नाका नीतू खटीकएवं सिंग्रामपुर चौकी प्रभारी सुची गोस्वामी द्वारा बताया गयाकि एक उपयोगकर्ता के प्रति तत्काल कार्रवाई करना एवंउपचार के लिए उपयोगकर्ता को मोडना के संबंध में विशेषजानकारी दी. इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम में मादकपदार्थों के दुव्यर्सन की रोकथाम से संबंधित प्रशिक्षणकार्यक्रम आयोजित हुआ. जिले भर के थानों एवं चौकियों सेआए पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस बल ने प्रशिक्षण मेंजानकारी ली. एडिशनल एसपी ने कहा मादक पदार्थदुव्यर्सन की अपने-अपने थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करेंगे।