
महाकुंभ मे तुच्छ मानसिकता का प्रदर्शन करते हुए को नागा संन्यासी ने सबक सिखाया
महाकुंभ मे तुच्छ मानसिकता का प्रदर्शन करते हुए को नागा संन्यासी ने सबक सिखाया
प्रयागराज - कल मकर संक्रांति के अमृत स्नान में एक अजीब घटना देखने को मिली । कुछ लोग अपनी तुच्छ मानसिकता का प्रदर्शन करते हुए महाकुंभ मेले को पाखंड व अन्धविश्वास माता रहे थे , क्षेत्र में पोस्टर लेकर खड़े थे कि हमारा महाकुंभ एक पाखंड है और ऐसे ही स्लोगन के साथ माईक से अनाउंस भी कर रहे थे। अपने तर्क से संबंधित किताबें भी बांट रहे थे। वहां से कुछ नागा संन्यासी गुजर रहे थे। इस प्रकार से हो रहे धर्म का अपमान और सनातन संस्कृति का अपमान सहन नहीं हुआ और तभी जिसके लिए वह जाने जाते हैं सनातन और शिव के भक्तो को धर्म का अपमान सनातन संस्कृति का अपमान सहन नहीं हुआ और उसी समय कई बाबाओं ने उन कुम्भ मेले का अपमान करने वालो को सबक सिखाया उनकी टेबल मशीन तोड़ दी और सरे पोस्टर भी फाड् के फेक दिए तथा अपने शब्दों में समझा दिया की हम अपने धरम और संस्कृति एवं परंपरा का अपमान नहीं सहेंगे
हमारे संत ही ऐसे दुष्ट को ठीक सकते है ।।
सहमत हो तो शेयर करे।।।