EDITOR: Pt. S.K. Bhardwaj

भोपाल में रेड बसों में अँधा धुंध सवारी

भोपाल में रेड बसों में अँधा धुंध सवारी

  • January 28, 2025

भोपाल में बसों में अँधा धुंध सवारी 


 Bhopal. बसों कंडक्टर इतनी सवारी भर लेता है की एक साइड से बस झुक जाती है और टयर डाब जाते है जैसा की आप वीडियो में देख सकते है 
इसमें गलती उसमे बैठने वालो की भी है जब देख रहे है की बस में कोई जगह नहीं है फिर भी चढ़ते जा ते है चाहे बस के गेट पर खड़ा होना पड़े  पर ड्राइवर व कंडक्टर भी बस में सवारी को चढ़ाते  जाते है उन्हें भी कोई घटन हो सकती है इसका भी डर नहीं है और पुलिस जब टू व्हीलर वालो को हेलमेट न पहने वालो को रोकती है और चालान बनाती है तो क्या ऐसी फुल ओवर लोडेड बस पर चालान नहीं बनना चाहिए।