
महाकुंभ भगदड़ के पीछे साजिश या घटना, सीसीटीवी कमरे खोलेगे पोल
महाकुंभ भगदड़ के पीछे साजिश या घटना, सीसीटीवी कमरे खोलेगे पोल
भगदड़ के बाद तमाम पीड़ितों और प्रत्यक्षदर्शियों नेबताया है कि कुछ युवाओं के समूह द्वारा उन्हें धक्का मारा गया था जिसके चलते लोग खुद को बचाने के लिए आगे वालों को धक्का मार रहे थे । इससे कुछ लोग गिरे भीड़ उनके ऊपर से होकर गुजरने लगी। जिसके तहत 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 37 घायल हुए। झूंसी क्षेत्र में भी इसी तरह भगदड़ हुई। इन दोनों घटनाओं के पीछे कुछ आपराधिक तत्वों की भूमिका की जांच के लिए सारे सीसीटीवी कैमरे चेक किये जा रहे हैं, उन युवकों को सरच किया जा रहा है, जो घटना के जिम्मेदार हो सकते है।