EDITOR: Pt. S.K. Bhardwaj

महाकुंभ भगदड़ के पीछे साजिश या घटना, सीसीटीवी कमरे खोलेगे पोल 

महाकुंभ भगदड़ के पीछे साजिश या घटना, सीसीटीवी कमरे खोलेगे पोल 

  • February 02, 2025


महाकुंभ भगदड़ के पीछे साजिश या घटना, सीसीटीवी कमरे खोलेगे पोल 

महाकुंभ भगदड़ मामले में मिला साजिश का एंगल, 49 की जान लेने वाले पापी की  तलाश में जुटी योगी की पुलिस, खंगालेगी 16000 नंबर - Conspiracy angle found  in Maha Kumbh stampede
भगदड़ के बाद तमाम पीड़ितों और प्रत्यक्षदर्शियों नेबताया  है कि कुछ युवाओं के समूह द्वारा उन्हें धक्का मारा गया  था जिसके  चलते  लोग खुद को बचाने के लिए आगे वालों को धक्का मार रहे थे । इससे कुछ लोग गिरे  भीड़ उनके ऊपर से होकर गुजरने लगी। जिसके तहत  30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 37 घायल हुए।  झूंसी क्षेत्र  में भी इसी तरह भगदड़ हुई। इन दोनों घटनाओं के पीछे कुछ आपराधिक तत्वों की भूमिका की जांच के लिए  सारे सीसीटीवी कैमरे चेक किये जा रहे हैं,  उन युवकों को सरच  किया जा रहा है, जो  घटना के  जिम्मेदार हो सकते  है।