EDITOR: Pt. S.K. Bhardwaj

सरकारी स्कूलों से 12वीं में टॉप करने वाले 7,800 छात्रों को CM ने बांटी  स्कूटी

सरकारी स्कूलों से 12वीं में टॉप करने वाले 7,800 छात्रों को CM ने बांटी  स्कूटी

  • February 05, 2025

सरकारी स्कूलों से 12वीं में टॉप करने वाले 7,800 छात्रों को CM ने बांटी स्कूटी

भोपाल। सीएम डॉ मोहन यादव ने आज  भोपाल में सरकारी स्कूलों में टॉप करने 12 विद्यार्थियों को स्कूटी की चाबियां सौंपी। इसके बाद सरकारी स्कूलों के 7,800 प्रतिभाशाली छात्रों को मुफ्त स्कूटी के लिए प्रतीकात्मक रूप से प्रमाण पत्र दिए गए।

Bhopal: 7,800 Students Who Topped 12th From Government Schools Of Mp Got  Scooties, Cm Talked To The Children - Amar Ujala Hindi News Live - Bhopal: एमपी के सरकारी स्कूलों से 12वीं में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने  राजधानी भोपाल में सरकारी स्कूलों में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी की चाबियां सौंपी। इसके बाद सरकारी स्कूलों के 7,800 प्रतिभाशाली छात्रों को मुफ्त स्कूटी के लिए प्रतीकात्मक रूप से प्रमाण पत्र दिए गए। सीएम ने बताया कि किसी बच्चे ने कहा कि उसे आईएएस बनना है, तो किसी ने कहा कि वो इसरो में वैज्ञानिक बनेगा। किसी ने डाक्टर तो किसी ने पुलिस विभाग में जाने के बारे में बताया। लेकिन किसी ने नेता और उद्योगपति बनने की बता नहीं कही. मैं सोच रहा था कोई तो बोले कि मैं नेता बनूंगा। लेकिन किसी ने नेता बनने की रुचि नहीं दिखाई।

मुख्यमंत्री यादव ने बताया  कि मेरिट में आने से काम नहीं बनेगा, नैतिकता भी चाहिए। घर के अंदर कुछ भी चलता रहे लेकिन बाहर यह बात नहीं जानी चाहिए। हमारे संस्कार ऐसे होने चाहिए कि हम आपस के मनमुटाव को बाहर दिखने न दें। सीएम ने कहा कि प्रतिभाशाली बच्चे जीवन में बहुत कुछ कर सकते हैं लेकिन प्रतिभा के साथ संस्कार होना भी जरूरी है। सिर्फ पढ़ा लिखा व्यक्ति ही सब कुछ नहीं होता है, गुणी होना भी जीवन में आवश्यक है।