
भिक्षा वृत्ति पर बैन लेकिन दान अनुदान स्वीकृत,,।।
भोपाल। भोपाल में इंदौर की तर्ज पर भिक्षा वृति पर तो शासन ने रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया परंतु कलेक्टर और शासन के द्वारा धार्मिक स्थानों से लिया गया धन जो कि आम जनता द्वारा ही अनुदान के रूप में दिया जाता है लेना शासन की स्वीकार है । क्या वो दान नहीं है धार्मिक स्थलों के बाहर बैठे दान की प्रतिक्षा कर रहे होते है घंटों से लाइन में खड़े होते है कि कोई दान पुण्य करने वाला आकर उन्हें खाना ओर कुछ सिक्कों के स्वरूप में भिक्षा देगा गलत है परंतु वही व्यक्ति धार्मिक स्थलों पर रखी दानपेटी में कितना ही धन डाले जिसे हमारे शासन के कलेक्टर सरकार के राजस्व में जमा कर लेते है वो भी तो उसी प्रकार का दान होता हैं वो क्यों अमान्य नहीं ।