EDITOR: Pt. S.K. Bhardwaj

महू हिंसा का पर्दाफाश,  झूठा निकला काजी का दावा, VIDEO में दिखी सच्चाई

महू हिंसा का पर्दाफाश,  झूठा निकला काजी का दावा, VIDEO में दिखी सच्चाई

  • March 11, 2025

 

महू- इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि 13 लोगों की अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है. उपद्रियों पर रासुका की कार्रवाई की जाएगी. भारत की जीत के जश्नके जुलूस के दौरान पटाखे फोड़ने की बात को लेकर विवाद हुआ था. इसने बाद में हिंसा का रूप ले लिया. महू में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. शांति बनी हुई है उपद्रव करने वालों की पहचान की जा रही है. सबके खिलाफ सख्त से सख्त और कठोर कार्रवाई की जाएगी.

महू हिंसा का वीडियो हुआ था वायरल
 पुलिस सीसीटीवी की जाँच कर रही है. आने वाले दिनों में लोगों की पहचान कर पुलिस उनकी गिरफ्तारी कर सकती है. अभी भी एहतियात के तौर पर पुलिस की टीम इलाके में मौजूद है. इस पूरे मामले को लेकर शहर काजी मोहम्मद जाबिर ने कहा था कि मस्जिद के सामने जुलूस निकाला प्रतिबंधित था. फिर भी ऐसा किया गया. विवाद की शुरुआत दूसरे पक्ष की ओर से की गई थी. फिर दोनों तरफ से पत्थरबाजी हुई. कोई दूध का धुला नहीं है. मुस्लिमों की दुकानें और गाड़ियां भी जलाई गई. हालांकि वायरल हो रहे वीडियो में कुछ और ही नजर आ रहा है. लोगों का एक ग्रुप चेहरे पर मास्क लगाकर पत्थरबाजी कर रही है. इतना ही नहीं गाड़ियों में आग भी लगाते नजर आ रहा है.

महू हिंसा का पर्दाफाश, चेहरे पर मास्क, हाथ में पत्थर, झूठा निकला काजी का  दावा, VIDEO में दिखी सच्चाई - News18 हिंदी

बताया जा रहा है कि महू में धार्मिक स्थल पर सुतली बम फेंक दिया गया था. इसके बाद विवाद की शुरू हुआ. फिर धीरे-धीरे विवाद हिंसा में तब्दील हो गया. हिंसा में 11 बाइक, ऑटो रिक्शा, कार और दुकान जला दी गई थी. कहा जा रहा है कि करीब 3 घंटे के अंदर बवाल काटा गया था. हालांकि अब दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं, लेकिन असली सच्चाई जांच के बाद ही सामने आएगी.