
श्रमिक परिवारों को मिलेगे 505 करोड़ रुपए- सीएम डॉ. यादव खातों में राशि ट्रांसफर करेंगे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को सिंगल क्लिक के माध्यम से श्रमिक परिवारों को संबल योजना के तहत 505 करोड़ रुपये का अंतरण करेंगे। यह राशि 23,162 प्रकरणों में विभिन्न श्रमिकों के खातों में भेजी जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंत्रालय में आयोजित कार्यक्रम में यह राशि हितग्राहियों के खातों में अंतरित करेंगे। इस कार्यक्रम में श्रम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल और अन्य मंत्री एवं जन प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।