
चोर ने मज़बूरी बता कर की चोरी ,छोड़ा माफ़ी नामा
खरगोन / एक अज्ञात चोर ने एक दुकान में चोरी को अंजाम तो दिया साथ दुकान पर एक कंप्यूटर टाइप किया हुए पत्र भी छोड़ा। चोर ने पत्र में अपनी मजबूरी बताई। उसने लिखा कि कर्ज के चलते रामनवमी के दिन चोरी कर रहा हूं। साथ ही 6 महीने बाद चोरी किये रुपये वापस भी देने का वादा किया है। यही नहीं चोर ने अपनी पहचान बताते हुए खुद को दुकान मालिक जूज़र भाई के मोहल्ले का ही रहने वाला बताया है। रूपये लौटाने पर खुद के लिए सजा देने की भी मांग की है। खास बात यह है कि चोर ने जैसा लिखा है वेसे ही दुकान के अन्दर रखे करीब तीन लाख रुपयों में से उसकी आवश्यकतानुसार ढाई लाख रुपये ही गायब हैं।
करीब 50 हजार रुपये वहीं छोड़कर भी गया है। शहर के जमींदार मोहल्ले में स्थित बोहरा समाज के जूज़र भाई की दुकान रॉयल फूड सप्लायर में प्याऊ के ऊपर से चोर ने इस घटना को अन्जाम दिया है। जिसकी जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल का मुआयना किया है। इसके साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस को आशंका है कि दुकान संचालक के किसी नजदीकी परिचित ने ही इस घटना को अन्जाम दिया है।