EDITOR: Pt. S.K. Bhardwaj

 पहलगाम घटना के विरोध में लोगों ने किया शहर बंद, आतंकियों के लिए की सख्त सजा की मांग

 पहलगाम घटना के विरोध में लोगों ने किया शहर बंद, आतंकियों के लिए की सख्त सजा की मांग

  • April 25, 2025


 सागर / जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पिछले दिनों हुए आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की जान चली गई। आतंकवादियों द्वारा की गई इस जघन्य वारदात से सारे भारत वर्ष में आक्रोश है।  और आम लोग इस जघन्य वारदात के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर राहै  हैं।
 सागर में भी लोगों में आक्रोश दिखयी दिया है।  दुखी और आक्रोशित  लोगों ने अपना आक्रोश जताने तथा इस वारदात में अपनी जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार को सागर शहर बंद रखा । सागर में स्थानीय व्यापारियों आम लोगों ने स्वेच्छा से शहर बंद रखा , जिसमे  सभी शहर वासियों ने सहयोग किया।

शांति पूर्ण ढंग से आयोजित शहर  बंद में चिकित्सा पेट्रोल पंप स्कूल कॉलेज तथा अन्य आवश्यक सेवाओं के प्रतिष्ठान खुले रखे गए, परन्तु  बाजारों में सन्नाटा छाया रहा शहर के मुख्य बाजारों के अलावा गली मुहल्लो  के बाजारो मे भी स्वेच्छा से दुकाने बंद रखी  गई । इस दौरान लोगों की आवाजाही सामान्य रही, लेकिन छोटी बड़ी सभी दुकानें व प्रतिष्ठान पूर्णतः बंद रखे गए।

सागर  बंद को लेकर स्थानीय व्यापारियों तथा आम लोगों की मांग  है कि सरकार  इस आतंकी वारदात में शामिल लोगों को सख्त सजा दे । उनके द्वारा शहर  बंद के माध्यम से इस अमानवीय घटना  के  शिकार हुए लोगों को हम श्रद्धांजलि देते हैं।