EDITOR: Pt. S.K. Bhardwaj

सीवन नदी में अंदर तक किए गए मकानों के अतिक्रमण हटाने 42 लोगों को नोटिस

सीवन नदी में अंदर तक किए गए मकानों के अतिक्रमण हटाने 42 लोगों को नोटिस

  • May 13, 2025

 सीहोर / सीवन नदी में नगर पालिका द्वारा जीर्णोद्धार कार्य के तहत गहरीकरण और सफाई का कार्य किया जा रहा है। इस बीच, नदी में अंदर तक किए गए  अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने 42 लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किए हैं। जिनमें से 22 लोगो ने  समय-सीमा में स्वयं अतिक्रमण हटाने की सहमति दी है।
सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के आदेशानुसार जिला प्रशासन और तहसीलदार सीहोर द्वारा चिन्हित 42 लोगों को नोटिस जारी कर सीवन नदी किनारे किए गए अतिक्रमण को लेकर जवाब-तलब किया गया था। बताया जा रहा है कि नोटिसधारी लोगों में से 22 ने अपना पक्ष रखते हुए शासन द्वारा तय समय-सीमा में स्वयं अतिक्रमण हटाने की स्वीकृति दी है। 

तहसीलदार नीलम सिंह के अनुसार अतिक्रमणकारियों मे से कई लोगों ने यह स्वीकार किया है कि उनके द्वारा रजिस्ट्री से अधिक क्षेत्र में निर्माण किया गया है। इन लोगों ने प्रशासन को लिखित में तय समय-सीमा में स्वयं अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया है। यदि निर्धारित समय-सीमा में अतिक्रमण नहीं हटाए जाते हैं, तो प्रशासन सख्ती से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा।

 बनेंगे घाट और पार्क
नगर पालिका द्वारा सीवन नदी के गहरीकरण को लेकर चल रहे कार्यों के संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर ने बताया कि गहरीकरण और सफाई कार्य पूर्ण हो जाने के बाद, अतिक्रमण हटने के बाद, नगर पालिका द्वारा सीवन नदी को एक नए स्वरूप में संवारने और सजाने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इस कड़ी में बडियाखेड़ी से लेकर कस्बा क्षेत्र तक दस चिन्हित स्थानों पर घाटों का निर्माण किया जाएगा। इसमें पुरुष घाट और महिला घाट का जीर्णोद्धार भी शामिल है। वहीं, नदी के दोनों ओर पूरे प्रवाह क्षेत्र में दस पार्कों और पाथवे का निर्माण भी प्रस्तावित है। यह सभी निर्माण सीवन उद्धार कार्य पूर्ण होने के बाद प्रारंभ किए जाएंगे।