EDITOR: Pt. S.K. Bhardwaj

पैक्ड आटे में इल्लियां निकलने की शिकायत ,भारत मार्ट पर खाद्य एवं औषधीय विभाग की छापेमारी

पैक्ड आटे में इल्लियां निकलने की शिकायत ,भारत मार्ट पर खाद्य एवं औषधीय विभाग की छापेमारी

  • May 14, 2025

बड़वानी - बड़वानी के रहने वाले राहुल चौहान ने शिकायत  कि,थी कि  उन्होंने भारतमर्ट से पहले खुल आटा खरीदा था, जिसमें ईल्लियां निकली थीं। जब उन्होंने मार्ट के मैनेजर से इस सम्बद्ध की शिकायत भी थी , जिससे  उन्हें वह के कर्मचारियों द्वारा  पैक्ड आटा खरीदने को कहा गया ।  उन्होंने अन्नपूर्णा कंपनी का 5 किलो वाला पैक आटा खरीदा था,परन्तु  घर जाकर खोलने पर उसमें भी इल्लियां निकलीं। जिसके बाद वह आटा लेकर वापस भारत मार्ट के शोरूम पहुंचे थे, परन्तु कोई  सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद खाद्य एवं औषधीय विभाग में  शिकायत दर्ज कराई गयी ।

Food safety team raids Bharat Mart | खाद्य सुरक्षा टीम की भारत मार्ट पर  छापेमारी: पोहा, नमकीन और आटे के 5 सैंपल जांच के लिए भेजे, आटे में इल्ली  मिलने की शिकायत

खाद्य एवं औषधीय विभाग टीम ने भारत मार्ट से पोहा, नमकीन और आटे के कुछ  पैकेट समेत पांच से अधिक नमूने एकत्र किए हैं। ये सभी नमूने जांच के लिए भोपाल स्थित उच्च स्तरीय प्रयोगशाला में भेजे गए । अधिकारी पंकज ने बताया , आटे में इल्लियां मिलने की शिकायत मिलने पर व अन्य वैध्यता समाप्त होने पर भी सामान बेचने की  शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की गई है। खाद्य एवं औषधीय विभाग के अधिकारियों ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। उन्होंने कोई भी सामान  खरीदारी करते समय एक्सपायरी डेट अवशय  चेक करने की सलाह भी दी है । साथ ही  खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता खराब हो सकती है। अगर कोई दुकानदार एक्सपायर उत्पादों को नया बताकर बेच रहा है, तो इसकी शिकायत तुरंत दर्ज करने की भी सलाह दी