
भोपाल में 31 मई को महिला सशक्तिकरण महा सम्मेलन
भोपाल/ प्रधानमंत्री मोदी के मुख्य आतिथ्य में 31 मई को भोपाल में महिला सशक्तिकरण महा सम्मेलन आयोजित होगा। लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती वर्ष के अवसर पर संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के साथ भोपाल के जम्बूरी मैदान में महिला उद्यमियों, कामगारों, महिला स्व-सहायता समूहों, लाड़ली बहनों का महिला सशक्तिकरण महा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रदेश से 2 लाख से अधिक महिलाओं की सहभागिता होगी। महा सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी इंदौर मेट्रो के पहले चरण के साथ सतना एवं दतिया एयरपोर्ट का वर्चुअल लोकार्पण भी करेंगे। साथ ही आगामी 3 जून को पचमढ़ी में जनजातीय राजा श्री भभूत सिंह की स्मृति में मंत्रि-परिषद की बैठक का आयोजन किया जाएगा।
इंदौर मेट्रो परियोजना का पहला चरण 5.90 किलोमीटर लंबा है। इस खंड में मेट्रो ट्रेन सेवा गांधी नगर से सुपर कॉरिडोर स्थित स्टेशन नंबर 3 तक संचालित की जाएगी। इस परियोजना की कुल लागत 7,500.80 करोड़ है। इंदौर मेट्रो का पूरा नोटवर्क करीब 31.50 किलोमीटर में फैला है। इंदौर मेट्रो परियोजना के पहले चरण का शिलान्यास 14 सितंबर 2019 को किया गया था।