
लव जिहाद के आरोपियों के मकान ना तोड़े जाने पर हिंदू संगठनों ने महापंचायत बुलाई
लव जिहाद के आरोपियों के मकान ना तोड़े जाने पर हिंदू संगठनों ने महापंचायत बुलाई
उज्जैन / उज्जैन के घटिया थाना पुलिस ने दो सप्ताह पहले बिछड़ौद गांव से लव जिहाद का एक ऐसा मामला पकड़ा था जिसमें आरोपी वीडियो कॉलिंग और स्क्रीन रिकॉर्ड कर युवतियों के अश्लील वीडियो बनाते और उसके बाद युवतियों से ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण करते थे. लड़कियों द्वारा की गई शिकायत के बाद पुलिस ने 11 आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है. लव जिहाद के आरोपियों के मकान तोड़ने को लेकर सकल हिंदू समाज के द्वारा बिछड़ौद गांव में एक महापंचायत ग्राम बिछड़ोद में पंचमुखी हनुमान मंदिर पर आयोजित की गई जिसमें लगभग 23 गांव के 1500 लोग शामिल हुए.
गांव में हुए लव जिहाद के मामले में बताया है कि लव जिहाद केवल एक घटना नहीं है, बल्कि हमारी संस्कृति और मातृशक्ति पर प्रहार है. महापंचायत में मौजूद लोगों ने कहा कि समाज को जागरूक बनाकर ऐसी घटनाओं को रोका जाना चाहिए और आवश्यकता पड़ने पर सख्त कदम उठाए जाएं. महिला सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित भी किए गए. साथ ही पुलिस को भी यह अल्टीमेटम दे दिया गयाहै कि अगर आप लव जिहाद के आरोपियों के मकान नहीं तोड़ते हैं तो फिर पंचायत इन्हें खुद तोड़ेगी.