EDITOR: Pt. S.K. Bhardwaj

मध्य प्रदेश बन रहा है क्रिकेट का पावरहाउस

मध्य प्रदेश बन रहा है क्रिकेट का पावरहाउस

  • June 10, 2025

समय के साथ लोगों के बीच में MPL का क्रेज बढ़ता जा रहा है. यह मैच इस साल ग्वालियर में खेले जाएंगे. एमपीएल के लोकप्रियता हासिल करने और अनिकेत वर्मा जैसे खिलाड़ियों के आईपीएल में दाखिल होने के साथ ही एमपी एक नया क्रिकेट अध्याय लिखा जा रहा है.

महाआर्यमन सिंधिया ने पूरा दिया दादा का सपना, MPL की ट्राफी हुई लॉन्च, एमपी  में अब क्रिकेट का नया बूम - Mahanaryaman Launch MPL Trophy
मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सुपुत्र  महानआर्यमन सिंधिया ने कहा- मध्य प्रदेश क्रिकेट की दुनिया का पावरहाउस बनता जा रहा है. मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग (एमपीएल) 12 जून से शुरू हो रही है. एमपीएल लीग खिलाड़ियों को ऐसा प्लेटफॉर्म दे रही है जहां से वो अपने सपनों को उड़ान भर सकते  हैं. उन्होंने आगे कहा, एमपीएल सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं है- यह एक प्रतिभा का इंजन है.
भारतीय क्रिकेट में मध्य प्रदेश ने अहम योगदान दिया है. मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानआर्यमन सिंधिया ने साथ ही बताया कि मध्य प्रदेश क्रिकेट का पावरहाउस बन रहा है. उन्होंने कहा, लंबे समय से इस राज्य को क्रिकेट में अहम भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है. हालांकि, अब राष्ट्रीय क्रिकेट केंद्र बनने की दिशा में यह साहसिक कदम उठा रहा है. इसके पीछे की वजह है मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग (एमपीएल) जोकि 12 जून से शुरू हो रही है. यह लीग 12 जून से 24 जून तक चलेगी.