अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास भीषण विमान हादसा, पीएम मोदी मिले घायलों से
अहमदाबाद। मेघाणीनगर में एयरपोर्ट के पास 242 यात्रियों वाली एअर इंडिया फ्लाइट क्रैश हुई है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना स्थल का किया दौरा । एक दिन पहले अहमदाबाद एयरपोर्ट से 230 यात्रियों और 12 क्रू मेंबर को लेकर उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही फ्लाइट AI171 क्रैश हो गई । हादसे में विमान में सवार सभी 242 पैसेंजर में से 241 लोगों की मौत हो गई है। इनके अलावा दुर्घटनास्थल पर अन्य 24 लोग भी इस हादसे का शिकार हुए हैं।
दुर्घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम ने शुक्रवार को अहमदाबाद विमान दुर्घटना स्थल का दौरा किया है । टीम के साथ अन्य केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारी भी थे। एयर इंडिया ने पुष्टि की है कि AI171 विमान के दुर्घटना में केवल एक यात्री अपने भाग्यवश बच गया। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के तहत विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने इस दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। AAIB भारतीय हवाई क्षेत्र में परिचालन करने वाले विमानों से जुड़ी सुरक्षा घटनाओं को दुर्घटनाओं और गंभीर घटनाओं में वर्गीकृत करने के लिए जिम्मेदार है।
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे के बाद घायल हुए लोगों से मुलाकात की। इसमें एकमात्र जीवित बचा व्यक्ति भी शामिल है और उन्हें भरोसा दिलाया कि इस कठिन समय में हम उनके और उनके परिवारों के साथ हैं। पूरा देश उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा है।
जापान के पीएम ने जताया शोक
अहमदाबाद हादसे पर जापान के पीएम शेगरू इशिबा ने शोक जताया है। उन्होंने पीएम मोदी को भेजे शोक संदेश में कहा कि दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु की खबर सुनकर उन्हें गहरा दुख हुआ है।
गुजरात एटीएस ने अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया के विमान के मलबे से एक डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर) बरामद किया है।