
पूर्व थानेदार ने राह चलते व्यक्ति की हत्या कर समधी के घर फिकवाई लाश
नरसिंहपुर / एक सेवानिवृत्त थाना प्रभारी ने रंजिश के चलते एक व्यक्ति की हत्या करवा दी। 11 जून को खिरिया गांव में अमोल झारिया के घर के बाहर नारायण काछी नामक व्यक्ति का शव मिला था। व्यक्ति नारायण खुलरी गांव का निवासी था और इधर-उधर घूमकर जीवन यापन करता था। शुरू में यह मामला सामान्य प्रतीत हुआ। पुलिस ने शुक्रवार को मुख्य साजिशकर्ता पूर्व थाना प्रभारी शंकरलाल झारिया और सुपारी किलर बसंत वंशकार को गिरफ्तार कर लिया है।
जांच के बाद में सामने आया कि पूर्व थाना प्रभारी शंकरलाल झारिया ने अपनी किसी रंजिश के चलते ये घटना को अंजाम दिया ।
एक साल पहले उनकी बहू ने उनके खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवाया था, जिसके बाद शंकरलाल को समाज के सामने बहू और समधी से माफी मांगनी पड़ी थी। अपमान का बदला लेने के लिए पूर्व थाना प्रभारी शंकरलाल झारिया ने 50 हजार रुपये में बसंत को सुपारी दी और नारायण की हत्या करवा दी। तथा शंकरलाल ने साजिश के तहत नारायण का शव अमोल के घर के बाहर फिकवा दिया , ताकि पुलिस का शक अमोल पर जाए।
करेली थाना प्रभारी प्रियंका केवट द्वारा बताया गया कि शंकरलाल ने बसंत को नया मोबाइल और सिम कार्ड भी दिलवाया था, जिससे दोनों हत्या की योजना पर बात कर सकें।
एएसपी संदीप भूरिया ने द्वारा बताया गया कि मामले की जांच एसपी के निर्देशन में गठितएक खास टीम द्वारा की गई है टीम ने बसंत को भोपाल से और शंकरलाल को उनके घर से गिरफ्तार किया। फिलहाल दोनों को जेल भेज दिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है। पुलिस ने कहा कि जैसे-जैसे नए तथ्य सामने आएंगे, वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।