EDITOR: Pt. S.K. Bhardwaj

गुना और टीकमगढ़ में भारी बारिश ने जनजीवन किया बेहाल,शासन से मदद की गुहार

गुना और टीकमगढ़ में भारी बारिश ने जनजीवन किया बेहाल,शासन से मदद की गुहार

  • June 23, 2025

गुना / गुना जिले में लगातार 24 घंटे से हो रही मूसलधार बारिश ने लोगों की जिंदगी  अस्तव्यस्त कर दी है। गांव  हो या शहर, सभी जगह पानी भर गया है। सभी कुछ  जलमग्न हो चुका  हैं। गुना के फतेहगढ़ में  सी एम् राइस स्कूल और खजूरी पंचायत के शाहपुर गांव का सरकारी स्कूल बारिश के पानी से लबा लब  हैं। इससे बच्चों का स्कूल जाना खतरा ए जान से कम  नहीं  और पढ़ाई-लिखाई ठप हो गई वो अलग है।

Heavy rain wreaked havoc in Guna and Tikamgarh, normal life in trouble, see photos
सिलावटी नदी खतरे के निशान  पर आ गई है। व  पुल डूब गया है जिससे कई गांवों से  संपर्क टूट चूका है। लोग -बाग जान जोखिम में डालकर आना-जाना कर रहे हैं। गांव परवाह की सहरिया बस्ती में हालत और भी खराब हैं। हर घर में पानी भर गया है। लोगों का अनाज, राशन और जरूरी सामान बर्बाद हो गया है। कई परिवारों के पास खाने तक का सामान नहीं बचा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तुरंत मदद की गुहार ;लगायी  है। देखना यह है की कब शासन होश में आता है 
 Heavy rain wreaked havoc in Guna and Tikamgarh, normal life in trouble, see photos
 जिले के नेवरी गांव के दो सगे भाई करन और सागर,लहसुन बेचकर राजस्थान के छबड़ा से वापस आ  रहे थे,तभी  कोहन नदी के तेज बहाव में बह गए। 36 घंटे की तलाश के बाद, रविवार सुबह एनडीआरएफ की टीम को उनके शव पुलिया के नीचे मिले। दर्दनाक बात यह थी कि दोनों भाई एक-दूसरे का हाथ थामे हुए मिले।

Heavy rain wreaked havoc in Guna and Tikamgarh, normal life in trouble, see photos

टीकमगढ़ जिले में शनिवार रात से लगातार हो रही तेज बारिश के कारण शहर और गांवों में पानी भर गया है। टीकमगढ़ तहसील में 24 घंटे में 215 मिमी (लगभग 9 इंच) बारिश दर्ज की गई है। 1 जून से 22 जून तक जिले में औसतन 145.5 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस दौरान केवल 1.5 इंच बारिश हुई थी। इस साल की बारिश अब तक पिछले साल से 4 इंच ज्यादा है।