
मानव मल कांड :- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ हुआ केस दर्ज
अशोकनगर जिले के मुंगावली थाना क्षेत्र में जीतू पटवारी खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.एक युवक को मानव मल खिलाए जाने का आरोप सामने आया था. वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुरे प्रदेश में चर्चाओं में आया
पुलिस के अनुसार जीतू पटवारी के द्वारा पीड़ित युवक को बहला-फुसलाकर बयान बदलवाने की कोशिश की गयी है. जीतू पटवारी ने इस मामले को लेकर फेसबुक पर पोस्ट की जिसके बाद मामला और भी ज्यादा सुर्खियों में आया था .
कुछ दिनों पहले अशोकनगर में एक युवक के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया था आरोप था कि उसे जबरन मानव मल खिलाया गया. जिसको लेकर राजनीतिक और सामाजिक मंडलो से जुड़े लोगो में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है . इसी साथ जीतू पटवारी पीड़ित युवक से भी मिले , और अब यह आरोप लग रहा है कि उन्होंने युवक को गुमराह कर मामले की गंभीरता को दबाने की कोशिश की है.
प्रशासन ने गंभीरता से जांच शुरू कर दी है . जांच के बाद मुंगावली थाने में जीतू पटवारी और अन्य के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना मुंगावली थाना क्षेत्र के मूड़रा गांव के सरपंच से जुड़ी है. इसमें सरपंच पर युवक को मानव मल खिलाने का आरोप लगाया गया था.