EDITOR: Pt. S.K. Bhardwaj

मानव मल कांड :-  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ हुआ केस दर्ज 

मानव मल कांड :-  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ हुआ केस दर्ज 

  • June 28, 2025

अशोकनगर जिले के मुंगावली थाना क्षेत्र में जीतू पटवारी खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.एक युवक को मानव मल खिलाए जाने का आरोप सामने आया था. वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुरे प्रदेश में चर्चाओं  में आया 

पुलिस के अनुसार जीतू पटवारी के द्वारा पीड़ित युवक को बहला-फुसलाकर बयान बदलवाने की कोशिश की गयी  है. जीतू पटवारी ने इस मामले को लेकर फेसबुक पर  पोस्ट की जिसके बाद मामला और भी ज्यादा सुर्खियों में आया था .

युवक को गंदगी खिलाने वाले मामले में नया मोड़, एमपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष  पर FIR, लगा है गंभीर आरोप - new twist in case of feeding filth to a youth  in ashoknagar

कुछ दिनों पहले अशोकनगर में एक युवक के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया था  आरोप था कि उसे जबरन मानव मल खिलाया गया. जिसको लेकर राजनीतिक और सामाजिक मंडलो से जुड़े लोगो में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है . इसी साथ  जीतू पटवारी पीड़ित युवक से भी मिले , और अब यह आरोप लग रहा है कि उन्होंने युवक को गुमराह कर मामले की  गंभीरता को दबाने की कोशिश की है.

प्रशासन ने गंभीरता से जांच शुरू कर दी है . जांच के बाद मुंगावली थाने में जीतू पटवारी और अन्य के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना मुंगावली थाना क्षेत्र के मूड़रा गांव के सरपंच से जुड़ी है. इसमें सरपंच पर युवक को मानव मल खिलाने का आरोप लगाया गया था.