EDITOR: Pt. S.K. Bhardwaj

Kolkata Case: तीनो आरोपी  मनोजीत मिश्रा, प्रतिम मुखर्जी और जैब अहमद पहले भी कॉलेज की छात्राओं के साथ छेड़ छड़ कर चुके है 

Kolkata Case: तीनो आरोपी  मनोजीत मिश्रा, प्रतिम मुखर्जी और जैब अहमद पहले भी कॉलेज की छात्राओं के साथ छेड़ छड़ कर चुके है 

  • June 30, 2025

 कोलकाता ।  कोलकाता के प्रतिष्ठित लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने सनसनी खेज  खुलासा किया है। पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि मामले में गिरफ्तार किए गए चार में तीन आरोपी पिछले कई दिन से दुष्कर्म की साजिश रच रहे थे। मामले की जांच कर रही एसआईटी को जानकारी मिली है कि तीनो आरोपी पहले भी छात्राओं का यौन उत्पीड़न कर चुके हैं। एसआईटी मामले की सख्ती से जाँच शुरू करदी है । 

मेरा बेटा कॉलेज की अंदरूनी राजनीति का शिकार हुआ', बोले कोलकाता गैंगरेप के  मुख्य आरोपी मोनोजीत के पिता - Kolkata gangrape prime accused Monojit father  Rabin Mishra says My ...

मामले की जांच नौ सदस्यीय एसआईटी की टीम कर रही है। एसआईटी को पता चला है कि तीनो आरोपियो  मनोजीत मिश्रा, प्रतिम मुखर्जी और जैब अहमद का कॉलेज की छात्राओं को परेशान करते रहते थे। उन्होंने कई छात्राओं का यौन उत्पीड़न किया है।तीनो आरोपी  इस तरह की घटनाओं को मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड करते थे और बाद में पीड़ित को ब्लैकमेल करने के लिए फुटेज का इस्तेमाल करते थे।

पुलिस अधिकारी द्वारा जानकारी मिली कि छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की  योजना पहले से तैयार की गई थी, जांच में पता चला है कि मुख्य आरोपी ने पीड़िता को कॉलेज में दाखिला लेने के पहले दिन से ही निशाना बना लिया था।

कॉलेज में छेड़छाड़ और मारपीट करता था मनोजीत...', कोलकाता गैंगरेप के मुख्य  आरोपी के पूर्व बैचमेट का खुलासा - Friend Levels Serious Allegations Against  Kolkata gangrape ...

कोलकाता पुलिस ने कथित तौर पर फिल्माए गए मोबाइल वीडियो की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि रविवार को आरोपी मुखर्जी और अहमद के आवास की तलाशी ली गई। हम इससे संबंधित अन्य घटनाओं की फुटेज तलाश कर रहे हैं। हो सकता है कि आरोपियों ने 25 जून के कथित सामूहिक दुष्कर्म का वीडियो क्लिप साझा किया हो। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या उन क्लिपों को किसी अन्य ग्रुप में फॉरवर्ड या शेयर किया गया था। हमें उन लोगों से संपर्क करना होगा, जिन्हें वे प्राप्त हुए हैं।

तुई अमय बिये कोरबी...?', लॉ कॉलेज में फैली थी 'मैंगो' की दहशत, कोलकाता  गैंगरेप के मुख्य आरोपी पर हुए बड़े खुलासे - Kolkata Gangrape Case main  accused monojit mishra aka ...

अधिकारी ने बताया कि एसआईटी ने 25 से अधिक लोगों की सूची तैयार की है।  जो 25 जून की शाम को शैक्षणिक संस्थान में मौजूद थे। जांच के सिलसिले में  सभी लोगों से पूछताछ की जाएगी।