EDITOR: Pt. S.K. Bhardwaj

घर के बाहर बुलाकर सहेली ने ही फेंका सहेली पर एसिड, आरोपी  गिरफ्तार

घर के बाहर बुलाकर सहेली ने ही फेंका सहेली पर एसिड, आरोपी  गिरफ्तार

  • June 30, 2025

जबलपुर । सीएसपी गोरखपुर एम. डी. नागोतिया के अनुसार, ग्वारीघाट थाना क्षेत्र के अवधपुरी कॉलोनी निवासी श्रद्धा दास (23) बीबीए की छात्रा है। उसी कॉलोनी में इतिषा साहू (22) भी रहती है और दोनों बचपन से सहेली हैं। दोनों साथ ही  ज्ञानगंगा कॉलेज में पढ़ती हैं। किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ  था, जिसके चलते  दोनों ने एक-दूसरे से बात करना बंद कर दिया था।

Jabalpur: Police Arrested The Accused Girl After Calling Her Friend Outside  The House And Throwing Acid On Her - Amar Ujala Hindi News Live - Jabalpur  News: घर के बाहर बुलाकर सहेली

रविवार की शाम करीब 8 बजे इतिषा ने श्रद्धा के घर पहुंच कर  टहलने चलने के लिए कहा। व  सरप्राइज देने की बात कही। इतिषा के बार-बार कहने पर वह बाहर आ गई। जैसे ही दोनों घर से बाहर निकलीं, इतिषा ने जार में रखा एसिड श्रद्धा पर फेंक दिया। इससे श्रद्धा के आंख, मुंह, सीना और दोनों पैर झुलस गए। श्रद्धा के चीखने की आवाज सुनकर माता-पिता बाहर आए और उसे तुरंत बाथरूम में ले जाकर पानी डाला। इसके बाद उसे मोहनलाल हरगोविंददास अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

Acid attack on 21 year old girl | जबलपुर में युवती पर एसिड अटैक: 50% झुलसी; सहेली  ने घर से बाहर बुलाया, एसिड फेंका - Jabalpur News | Dainik Bhaskar

सीएसपी नागोतिया के अनुसार आरोपी युवती इतिषा साहू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 124(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर के उसे हिरासत में ले लिया जा चूका है। 
परिजनों का कहना है कि आरोपी युवती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उसने सहेली से बातचीत बंद होने पर बदला लेने के लिए उस पर एसिड से हमला किया। आरोपी युवती ने पूछताछ में बताया कि उसने कॉलेज प्रैक्टिकल के लिए प्रयोग करने के नाम पर केमिकल दुकान से एसिड खरीदा था। पुलिस अब आरोपी युवती के बयान की जांच कर रही है।