EDITOR: Pt. S.K. Bhardwaj

मात्र एक घंटे की बारिश ने  जिला अस्पताल  को किया  तालाब में तब्दील, मरीज परेशान

मात्र एक घंटे की बारिश ने  जिला अस्पताल  को किया  तालाब में तब्दील, मरीज परेशान

  • July 01, 2025

 नर्मदापुरम / आपको बता दे की  अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड के इंट्रेंस पर बारिश का पानी भर गया था। इसके कारण मरीज और उनके परिजनों को बारिश के पानी में से ही अवाक् जावक  करना पड़ा रहा था । बताया जा रहा है की अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते मरीजों को प्रकार की  परेशानियों का सामना करना पड़ा। अस्पताल में भरे बारिश के पानी का वीडियो मरीजों के साथ आए परिजनों ने अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल किया । अस्पताल में चिकित्सकों के कक्षों के सामने भी बारिश का पानी लबालब भरा साफ़ दिख रहा है ।

इसी पानी के बीच चलकर मरीज डॉक्टरों के कमरों तक पहुंचे। वीडियो में देख सकते हैं कि मरीज पानी में कुर्सी पर बैठकर डॉक्टर का इंतजार करते दिख रहे हैं। इस प्रकार  अस्पताल में पानी  भर जाने से अस्पताल के प्रबंधक की घोर लापरवाही सामने  आयी है ,

 

 मरीज के परिजनो में से  एक ने बताया कि जिला अस्पताल में बारिश का पानी भर गया है।  परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जहां पानी भरा है वहां टाइल्स लगी हुई है। जिस पर चलने से मरीज और उनके परिजनों को  फिसल कर गिरने  का खतरा बना हुआ है। ऐसे लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ प्रशासन को कड़ी कार्यवाही करना चाहिए ,रोजाना हजारों मरीज अस्पताल उपचार करना आते हैं।

यह पानी बीती रात अस्पताल में भर गया था, जिससे घंटों लोगों को परेशानियां उठानी पड़ी। अस्पताल के स्टाफ द्वारा कुछ समय बाद पानी को बाहर निकाला गया।