
दादा भक्तों के हौंसलों के साथ आगे बढ़ रही पदयात्रा
दादा रथ ने दो जिलों की सीमा लांघकर बैतूल शहर में किया प्रवेश
। सांसद बंटी विवेक साहू की 14 दिवसीय खंडवा पदयात्रा में मिल रहे दादा भक्तों के हौंसलों से पदयात्रियों के हौंसले और भी बुलंद होते जा रहे है। दादाजी दरबार खण्डवा में पहुचने की ललक पदयात्रियों को थकनें नही दे रही है। दिन भर की पदयात्रा और रात्रि में कुछ घण्टे के आराम के बाद पदयात्री दुसरे दिन सुबह फिर उसी जोश के साथ पदयात्रा के लिए निकल जाते है।
सांसद श्री साहू ने बुधवार 2 जुलाई को मुलताई के आगे सुसन्दरा से अपनी पदयात्रा शुरू की थी। बुधवार की दोपहर में एन.एच.ए.आई. भवन सांई खंडारा में दोपहर के भोजन के बाद सांसद श्री साहू ने अपने पदयात्रियों के साथ पदयात्रा प्रारम्भ की जो की बुधवार की शाम को बैतूल में स्थित एस.वी.लॉन पहुची। यहॉ पदयात्रियों ने रात्रि विश्राम किया। पदयात्रा के सांतवे दिन 3 जुलाई की सुबह 5 बजे बैतूल बायपास में रोड में स्थित एस.वी.लॉन से पदयात्रा शुरू होगी। सांसद श्री साहू अपने पदयात्रियों के साथ मार्ग में पडने वाले विभिन्न गॉवों और कस्बो से होते हुये दोपहर में लगभग 3 बजे श्रीजी राधा रानी मंदिर प्रांगण देवगांव पहुचेगी जहॉ सांसद श्री साहू और पदयात्री दोपहर का भोजन करेगें। दोपहर के भोजन के बाद पदयात्रा पुनः शुरू होगी जो शाम को चिखली पहुचेगी। चिखली में स्थित प्राथमिक शाला में सांसद श्री साहू और पदयात्री रात्रि विश्राम करेगें।
मॉं नर्मदा के जल कलश की हो रही पूजा अर्चना
छिन्दवाड़ा से खण्डवा तक की पदयात्रा के साथ चल रहें रथ में मॉं नर्मदा का जल कलश विराजित किया गया है, साथ ही रथ में दादाजी धूनीवाले की फोटो भी लगाई गई है। पदयात्रा के दौरान पदयात्रा में शामिल हो रहे जनप्रतिनिधि और लोगों द्वारा रथ और पदयात्रियों का स्वागत करते हुये मॉं नर्मदा के जल कलश और दादाजी धूनीवाले की पूजा अर्चना की जा रही है। सांसद श्री साहू और पदयात्रियों द्वारा पदयात्रा शुरू करने के पहले और पदयात्रा के खत्म होने पर मॉं नर्मदा और दादाजी धूनीवाले की विधीविधान से पूजा अर्चना कर आरती की जा रही है।
पदयात्रा में यह रहे प्रमुख रूप से उपस्थित
सांसद बंटी विवेक साहू की 14 दिवसीय पदयात्रा के सांतवे दिन पदयात्रा में प्रमुख रूप से चौरई के पूर्व विधायक पंडित रमेश दूबे, विवेक जी महाराज, मंडल अध्यक्ष सौरभ ठाकुर, बल्लू नागी, शैलेन्द्र बब्लू रघुवंशी, रमाकांत पटेल, राकेश बेलवंशी, भूषण सूर्यवंशी, देवी पाल, पवन बंजारा, श्रीमति लीला बाजोलिया, वरिष्ठ भाजपा नेता राजू नरोटे, हरिचंद अग्रवाल, उदिता यादव, धरम वर्मा, सोनू पाटिल, शिवम साहू, योगेश साहू, मुक्कु लालवानी, मनेश श्रीवास्तव, अंकुश जायस्वाल, बॉबी रघुवंशी, डुपेंन्द्र डोके, रामगोपाल धुर्वे, रूपेन्द्र डेहरिया, सोनू पंडित सहित अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में पदयात्री शामिल थे।