
प्रेमी के लिए लड़का बना लड़की, वही दधोकेबाज़ निकला
भोपाल / राजधानी में एक अजीब मामला चर्चाओं में आया है। एक लड़के को एक युवक से प्रेम हुआ । दोनों की दोस्ती इतनी बढ़ी की दोनों ने शादी कर साथ रहने तक का फैसला कर लिया। जिसके चलते एक युवक 10 माह पहले लिंग प्रत्योरोपण कराकर युवती भी बन गया और दूसरा प्रेमी उसका शारीरिक शोषण करने लगा।
इतना ही नहीं छह माह से अधिक समय तक शारीरिक शोषण करने के बाद उस युवक ने लड़की बनी प्रेमी को छोड़ दिया और सभी रिश्ते खत्म कर दिए। उससे भी सब ख़तम न हुआ अब आरोपी युवक 10 लाख रुपये की भी मांग रहा है, तथा ऐसा नहीं करने वो उसे बदनाम करदेगा ऐसी धमकी भी दी है। पीड़ित ने पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा से शिकायत कर गांधी नगर थाने में प्रकरण दर्ज कराया है।
Trending Videos