EDITOR: Pt. S.K. Bhardwaj

इनाम याफ्ता 70 करोड़ की MD ड्रग्स में रफीक खान गिरफ्तार

इनाम याफ्ता 70 करोड़ की MD ड्रग्स में रफीक खान गिरफ्तार

  • July 09, 2025


इंदौर / 70 करोड़ रुपये के एमडी ड्रग्स तस्करी मामले में फरार चल रहे 4 हजार रुपये के इनामी आरोपी रफीक खान को अजमेर जेल से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी उम्र 41 वर्ष, निवासी अखेपुर, प्रतापगढ़ (राजस्थान)से होना पाया गया  है। वह थाना अपराध शाखा, जिला इंदौर में दर्ज अपराध क्रमांक 01/21 के तहत वांछित था।

70 करोड़ रुपये मूल्य के MD (एमडीएमए) ड्रग्स केस में लगातार बढ़ रही गिरफ्तारी  की सूची

रफीक खान पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22, 8/25, 8/29 सहित आईपीसी की धारा 420, 465, 120बी और 201 के तहत मामला दर्ज था। जानकारी के अनुसार वह घटना के दिन से ही फरार था। बाद में पता चला कि वह प्रतापगढ़ जिले के किसी अन्य एनडीपीएस मामले में अजमेर जेल में बंद है। सूचना मिलने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने प्रोडक्शन वारंट के जरिए उसे इंदौर जिला न्यायालय में पेश किया और पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की गई है।

आरोपी रफीक खान की गिरफ्तारी लंबे समय से एक चुनौती बनी हुई थी। उसे पकड़ने के लिए पुलिस उपायुक्त (अपराध) इंदौर द्वारा ₹4,000 का इनाम घोषित किया गया था। आखिरकार क्राइम ब्रांच की सतत निगरानी और मुखबिर सूचना के आधार पर उसे दबोचा जा सका।

इस हाई-प्रोफाइल मादक पदार्थ तस्करी के मामले में अब तक 45 आरोपीयो को  गिरफ्तार किया  जा चुका हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके दूसरे  नेटवर्क की भी जानकारी की खोज की  जा रही है।