
कलियासोत में दोस्तों के साथ नहाने गए युवक क डूबने से मौत,दोस्तों को लगा नाटक
दोस्त बना रहे थे विडिओ
भोपाल / पुलिस के अनुसार 32 वर्षीय करोंद क्षेत्र में रहने वाला विशाल नायडू तीन दोस्तों के साथ कलियासोत डैम घूमने गया था। एक निजी कंपनी में कार्य करता है और भोपाल से ही वर्क फ्रॉम होम कर रहा था। । उसकी बी बहन दुबई में जॉब करती है। चूंकि विशाल को पहले से तैरना आता था, इसलिए वह शुरू में कंफर्ट था। विशाल के दोस्तों को तैरना नहीं आता। एक दोस्त उसके तैरने का वीडियो बना रहा था। यह वीडियो भी पुलिस को मिला है। करीब डेढ़ मिनट के वीडियो में दिख रहा है कि विशाल पानी में कूदने के बाद करीब 40 सेकंड तक तैरने के बाद डूबता है।
एक दोस्त पानी में खड़ा होकर देख रहा था। तभी दूसरा दोस्त कहता है कि विशाल की सांसें फूल रही हैं, उसे पकड़ो। यह सुनते ही विशाल का पानी में खड़ा दोस्त कंधे का सहारा लेने की कोशिश करता है, इसी बीच विशाल डैम में डूब गया। इस हादसे के बाद दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद ही घटना स्थल पर पुलिस व गोताखोरों की टीम पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला । थाना प्रभारी रास बिहारी शर्मा ने बताया कि दुबई से भोपाल के लिए बहन रवाना हो चुकी है। बहन के भोपाल आने के बाद ही उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा।