EDITOR: Pt. S.K. Bhardwaj

एक घंटे में 14 किलो ड्राई फ्रूट खा गए, पेटू अफसर 

एक घंटे में 14 किलो ड्राई फ्रूट खा गए, पेटू अफसर 

  • July 11, 2025

मध्य प्रदेश के शहडोल की घटना है. 

MP अजब है! एक घंटे में 10 Kg काजू-बादाम और 30 किलो नमकीन खा गए अफसर, ऐसे  खुली पोल - India TV Hindi

 शहडोल जिले में आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत हुए एक कार्यक्रम में भ्रष्टाचार का अनोखा  मामला देखने में आया है गोहपारू जनपद की भदवाही ग्राम पंचायत में आयोजित एक घंटे की जल गंगा संवर्धन चौपाल में , जहां सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक भारी मात्रा में नाश्ता परोसा गया.

शहडोल में ' सरकारी महाभोज': एक घंटे में 40 हजार रुपए का बिल, 14 kg ड्राय  फ्रूट और 6 लीटर दूध के साथ 5 किलो शक्कर डकार गए अधिकारी | Shahdol Ganga

आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों और आयोजकों को महज एक घंटे में 14 किलो ड्राय फ्रूट परोसा गया।  जिसमें 5 किलो काजू, 5 किलो बादाम और 3 किलो किशमिश परोसे गए थे. इसके अलावा बिल में 6 लीटर दूध, 5 किलो शक्कर, रसगुल्ले, नमकीन, बिस्किट सब दर्शाया गया है जिसे सभी अफसर मिलकर चट कर गए थे .

एक घंटे में किसने खाए 14 किलो ड्राई फ्रूट्स और कैसे पी 5 किलो शक्कर की चाय?

जानकारी अनुसार  इस छोटे से कार्यक्रम में नाश्ते पर कुल ₹19,000 से अधिक का खर्च दिखाया गया है. चाय के लिए उपयोग किए गए दूध और शक्कर की क्वांटिटी  देखकर सोशल मीडिया पर बवाल हो  रहे हैं. यहाँ तक कि पूरे आयोजन का खर्च लगभग ₹40,000 बताया जा रहा है.

 नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने खर्च को लेकर भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, मध्यप्रदेश में जल संरक्षण के नाम पर अब घोटाला संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है. 50 लोगों के एक घंटे के कार्यक्रम में 40 हजार रुपये का जलपान बिल—ये कैसा सुशासन है?

आगे बताते हुए जानकीरी दी कि प्रदेश में जनता के टैक्स की गाढ़ी कमाई को दीमक की तरह चाटा जा रहा है. कभी 4 लीटर पेंट से 200 मिस्त्री पुताई कर रहे  हैं, तो कही  ड्राय फ्रूट और मिष्ठानों से जल संरक्षण का अभियान चलाया जाता है.